2023 World Cup नहीं जीता भारत, तो रोहित शर्मा को गंवानी पड़ सकती है कप्तानी, यह 3 खिलाड़ी बन सकते है कप्तान बनने के प्रबल दावेदार

2023 World Cup : साल के आखिरी में क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण खेला जाएगा, जिसका आयोजन भारत में अक्टूबर महीने में किया जाएगा। ऐसी सिचुएशन में सबकी नजरें भारतीय टीम पर वर्ल्ड कप को लेकर टिकी हुई है, क्योंकि पिछली बार जब भारत में वर्ल्ड कप खेला गया था, तो चैंपियन ट्रॉफी भारत ही जीता था। अब ऐसी स्थिति में कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर जीत का बहुत अधिक दबाव भी बढ़ गया है, लेकिन अगर इस बार भारत यह खिताब जीतने में नाकाम रहा तो रोहित शर्मा को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है।

क्योंकि पिछले कुछ सालों से रोहित शर्मा ना तो बल्लेबाजी में और ना ही कप्तानी में कुछ खास कमाल दिखा पा रहे हैं।दिसंबर 2021 में रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम के कप्तान चुने गए थे, लेकिन 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस समय टीम में ऐसे 3 खिलाड़ी मौजूद है, जो रोहित शर्मा की जगह वनडे कप्तानी के बेहतर विकल्प साबित हो सकते है।

हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या काफी बेहतरीन और ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण में भी जलवा बिखेरने की काबिलियत रखते हैं। कुछ प्रशंसको को तो उनमें दिग्गज कपिल देव के दर्शन होते हैं। पहले से ही हार्दिक पांड्या को T20 की कप्तानी की बागडोर सौंपी जा चुकी है, लेकिन अगर भारत वर्ल्ड कप में हारता है, तो फिर वनडे कप्तानी की बागडोर भी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है।

चाहे आईपीएल हो या कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी से सबको अपना दीवाना बनाने की काबिलियत रखते हैं। प्रशंसकों ने तो हार्दिक पांड्या को लेकर यहां तक कहा है, कि उनमें महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव के स्टाइल की झलक नजर आती है। ऐसी स्थिति में अगर भारत की वनडे कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या को सौंपी जाती है तो वह भारत को बेस्ट वनडे टीम बनाने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव

भारतीय मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी मशहूर हैं। वह भारत की वनडे टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। टी20 के साथ-साथ अब वनडे टीम में भी सूर्यकुमार यादव की जगह पूर्ण रूप से स्थाई हो चुकी है।

सूर्यकुमार यादव ने उप कप्तान के तौर पर अब तक काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया है, अब सिर्फ कप्तानी मिलने की देर है। कप्तानी मिलते ही सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की किस्मत बदलने की भी काबिलियत रखते हैं।

सूर्यकुमार यादव के जैसे ही आक्रमक बल्लेबाज की इस समय टीम को आवश्यकता भी है, जो फ्रंट फुट से टीम की कमान संभालने की काबिलियत रखता हो। अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में भी आक्रमक रुख अपनाएंगे।

विराट कोहली

ना सिर्फ भारतीय टीम बल्कि विश्व में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में शामिल विराट कोहली एक बार फिर से भारत की वनडे कप्तानी संभालने की काबिलियत रखते हैं। इस पद के लिए विराट कोहली को सबसे प्रबल दावेदार माना जाता है। साल 2021 में दिसंबर माह में चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति द्वारा विराट कोहली को वनडे टीम से टीम की कप्तानी के पद से हटा दिया गया था, इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी को भी छोड़ दिया था।

रोजर बिन्नी के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से चेतन शर्मा की तो छुट्टी हो गई है, और एक बार फिर से विराट कोहली के लिए कप्तान बनने के सारे रास्ते खुल गए हैं। विराट कोहली के आक्रमक प्रदर्शन के बारे में तो विश्व में सभी जानते हैं। इसके साथ ही साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को विराट कोहली जैसे आत्मक कप्तान की बहुत अधिक आवश्यकता भी है।

Read Also:-BCCI जल्द करेगी घोषणा, यह खिलाड़ी होंगे रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जगह Team India के कप्तान और कोच