BCCI जल्द करेगी घोषणा, यह खिलाड़ी होंगे रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जगह Team India के कप्तान और कोच

हर साल से ऐसा होता चला आ रहा है, कि जब कभी‌ Team India को किसी बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना होता है तो उसके साथ ही टीम में कई प्रकार के बदलाव किए जाते हैं। कुछ ऐसा ही इस साल भी देखने को मिलेगा, क्योंकि साल के आखिरी में वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जहां एक तरफ BCCI वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को एशियन गेम्स खेलने के लिए चाइना भेजने को तैयार हो गई है

वहीं दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है, कि कप्तानी की बागडोर एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है, जो काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहा हो, और इसके साथ ही एक नए कोच का भी ऐलान किया जा सकता है।

कप्तानी की बागडोर इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी

दरअसल एशियन गेम्स में ऐसे खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा, जो वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी कप्तानी की बागडोर शिखर धवन को सौंपी जा सकती है, जिन्होंने कई मौकों के दौरान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभाली है।

शिखर धवन के पास सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने की काबिलियत मौजूद है। ऐसी स्थिति में अगर इस इवेंट के दौरान शिखर धवन को कप्तानी की बागडोर सौंपी जाती है, तो फिर इन खिलाड़ियों के साथ-साथ मैनेजमेंट को भी बहुत अधिक फायदा मिल सकता है।

इस दिग्गज को सौंपा जाएगा हेड कोच का पद

वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किसी और टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे, क्योंकि वर्ल्ड कप देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होता है। उसके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ भी नहीं की जा सकती। इन्हीं कारणों के चलते एशियन गेम्स के लिए पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच के पद पर नियुक्त किए जा सकते हैं।

क्योंकि उनके पास सैकड़ों क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने का अनुभव मौजूद है, ऐसी स्थिति में बीसीसीआई एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को नियुक्त कर सकती है।

Read Also:-IND vs WI : वेस्टइंडीज में मचाया था कोहराम, अब चयनकर्ताओं की नजरअंदाजी का हुआ शिकार?