भारत के लिए आई बुरी खबर, Asia Cup 2023 से एक साथ बाहर हुए यह 5 स्टार खिलाड़ी, कहीं चैंपियन बनने का सपना हो ना जाए चकनाचूर

Asia Cup 2023 :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच जल्द ही सीरीज की शुरुआत होने वाली है। जिसके लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा बहुत जल्द करेगी। भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप के लिए भी अपनी रवानगी करेगी। इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। जी हां भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी अचानक टीम से बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी

ऋषभ पंत

इस सूची में सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आता है, जोकि कार एक्सीडेंट के दौरान चोटिल हो गए थे। फिलहाल इस खिलाड़ी की चोट से रिकवरी हो रही है, लेकिन ऐसी स्थिति में ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। वह तीन एकदिवसीय मैचों में 865 रन बनाने में कामयाब रहे।

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आता है, जो साल 2022 से चोटिल चल रहे हैं। अभी हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने अपनी पीठ की सर्जरी भी करवाई थी। फिलहाल अब उनकी चोट से रिकवरी हो रही है, और वनडे वर्ल्ड कप के लिए वह जोरदार तैयारियों में भी लगे हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 72 एकदिवसीय मैचों में 121 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के आगामी प्लान से कहीं बाहर ना हो जाए

केएल राहुल

मौजूदा समय में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी चोट से ग्रसित हैं। आईपीएल 2023 में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी, जिसके बाद केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी भाग नहीं ले सकते थे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 54 एकदिवसीय मैचों में 1986 रन बनाने वाले केवल राहुल जल्द ही टीम से बाहर हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोट की समस्या से ग्रसित है। हाल ही में उन्होंने भी पीठ की सर्जरी कराई थी, जिसके बाद श्रेयस अय्यर को आराम करने की सलाह दी गई है। अब ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के आगामी प्लान में श्रेयस अय्यर का शामिल होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वह भारत के लिए अब तक 42 मैचों में 1631 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा

इस सूची में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी शामिल है। आईपीएल 2023 से पहले वह चोट का शिकार हो गए थे, जिसके चलते वह भी खेलने में असमर्थ रहे थे। अब माना जा रहा है कि भारतीय टीम के अगले प्लांस में उन्हें भी मौका मिलने की उम्मीद नहीं है। वह 14 एकदिवसीय मैचों में 25 विकेट लेने में कामयाब रहें हैं।

Read Also:-यह खिलाड़ी रखता है युवराज सिंह जैसी आक्रमक बल्लेबाजी की काबिलियत, वेस्टइंडीज दौरे में BCCI ने मौका ना देकर कर दी बड़ी गलती