जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे के लिए पूर्व क्रिकेटर ने बनाई प्लेइंग इलेवन, नहीं दी ईशान किशन को जगह
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे के लिए पूर्व क्रिकेटर ने बनाई प्लेइंग इलेवन, नहीं दी ईशान किशन को जगह

टीम इंडिया जिंबाब्वे के खिलाफ अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त यानी कि गुरुवार को खेला जाएगा। तीन मैच हरारे में आयोजित होने वाले हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सीरीज से पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जिसमें उन्होंने इस में युवा ओपनर ईशान किशन को जगह नहीं दी है।

Read More : Asia Cup 2022, IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए किसी बड़े सिर दर्द से कम नहीं है टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी

ईशान किशन को नहीं दी अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह

ishan kishan

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हुए एक वीडियो को शेयर किया हैं। उसमें उन्होंने भारत के लिए संभावित लाइनअप की बात की है। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा है कि शुभमन गिल मुझे लगता है कि सबसे बड़ा सवाल है। यह देखते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कितना अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन इस मैच में बतौर ओपनर नहीं खेल पाएंगे। वही केएल राहुल की कप्तानी में वापसी को देखते हुए मुझे ऐसा लगता है कि वह ओपनिंग भी करेंगे। उनके साथ शिखर धवन तो होंगे ही और ऐसे में बाएं और दाएं हाथ का काफी अच्छा संयोजन भी होगा।

केएल राहुल हैं बहुमुखी खिलाड़ी

Aakash Chopra
Aakash Chopra

इस सीरीज में कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने इसके बाद अपनी बात को आगे बढ़ाया और बताया कि राहुल एक बहुमुखी खिलाड़ी है। वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने आईपीएल के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। इसलिए उन्हें कुछ वक्त की जरूरत है। अगर वह ओपनर के रूप में खेलते हैं तो यकीनन शुभमन को तीसरे नंबर खेलना पड़ेगा।

पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Team india

केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Read More : आजादी के बाद इस तरह से टीम इंडिया ने लहराया अपने नाम का परचम, दुनिया को बनाया खेल से अपना दीवाना