IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल हुए रवाना, जल्द होगी विराट कोहली‌ की रवानगी

IND vs WI : जल्द ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आयोजन होने वाला है, जिसमें भारत दो टेस्ट, तीन वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। 12 जुलाई से शुरू होने वाला यह मुकाबला अगले महीने तक खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट में खेलती नजर आएगी। BCCI द्वारा टेस्ट और वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन अभी टी20 टीम का ऐलान होना शेष है।

भारतीय टीम की हुई वेस्टइंडीज दौरे पर रवानगी

12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी बारबाडोस पहुंच गए हैं। उन खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ पहुंच चुके हैं।

आज ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अगले हफ्ते तक वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंचेंगे, क्योंकि वह अभी अपने परिवार के साथ व्यस्त हैं।

पहले टेस्ट की शुरुआत होगी 12 जुलाई से

12 जुलाई से डोमिनिका मैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले से पहले कम से कम 10 दिन के लिए अभ्यास कैंप में भी भाग लेगी।

भारतीय खिलाड़ी 3 जुलाई से किंग्सटन ओवल में अपने प्रैक्टिस मैच की शुरुआत करेंगे। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अनुभवी खिलाड़ियों की देखरेख में युवा खिलाड़ी भी अपने आप को बेहतर साबित कर सकेंगे

अब तक भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 98 टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसने भारतीय टीम 22 मैच जीतने में कामयाब रही तो वहीं कैरेबियाई टीम को 30 मैचों में जीत मिली। जिसके चलते कह सकते हैं कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा, कि क्या तीनों सीरीजों में भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर पाएगी।

Read Also:-“World Cup 2023 जीतना इस टीम के लिए नहीं है आसान’” कृष्णामचारी श्रीकांत ने किया बड़ा दावा