IND vs WI : विराट कोहली ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, सहवाग के रिकॉर्ड पर भी मरणाया संकट

IND vs WI : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान 182 गेंदों में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेले। हालांकि विराट अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 76वें शतक से चूक गए, लेकिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

सहवाग के रिकॉर्ड पर भी मरणा रहा संकट

टेस्ट क्रिकेट के दौरान विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले 26वें बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 8555 रन हो गए हैं। वही विव रिचर्ड्स द्वारा सिर्फ 8540 रन ही बनाए गए थे। विराट अब सहवाग के रिकॉर्ड तोड़ने के काफी निकट पहुंच चुके हैं। सहवाग टेस्ट क्रिकेट में 8586 रन बनाने में कामयाब रहे। विराट कोहली इस दौरान सिर्फ 32 रन बनाते ही वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज यह रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम ओवर ऑल रिकॉर्ड दर्ज है। वह टेस्ट में 15921 रन बनाने में कामयाब रहे, आज तक कोई बल्लेबाज अपने आक्रामक प्रदर्शन के चलते उनके रिकॉर्ड के आसपास तक नहीं पहुंच सका। इस टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली अपने टेस्ट करियर की 29वीं हाफ सेंचुरी जड़ने में कामयाब रहे। टेस्ट मैचों में 50 प्लस स्कोर के चलते वह भारत के पांचवें बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके नाम 57 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज है। सचिन तेंदुलकर इस मामले में 119 प्लस स्कोर के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।

इसके साथ ही अगर मैंच के बारे में बात की जाए, तो भारत पहली पारी में 5 विकेट पर 421 रन बनाने में कामयाब रहा। वहीं भारतीय टीम 271 रनों की मजबूत लीड लेने‌ मैं कामयाब रही।‌अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस मैच के क्या परिणाम सामने आते हैं।

Read Also:-IND vs WI : टेस्ट डेब्यू में ही जड़ बैठे सेंचुरी, ऐसा करने वाले Yashasvi Jaiswal बने पहले भारतीय बल्लेबाज