IND vs WI : Virat Kohli को मिली यह खास उपलब्धि, इसी के साथ हुए टॉप पर काबिज

IND vs WI : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli का भले ही मैदान पर दमदार प्रदर्शन ना रहता हो, और उन्हें लेकर उनके फैंस निराश हो जाते हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती। जितना मैदान पर विराट कोहली फैंस के दिल में अपनी जगह बनाए रहते हैं, उतना ही वह सोशल मीडिया पर भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का नशा अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा कई गुना अधिक छाया हुआ है। इसके साथ ही विराट कोहली ने विकीपीडिया पेज के मामले में भी कई अन्य खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है।

उनका विकीपीडिया पेज वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अधिक सर्च किए जाने वाला पेज बन चुका है। इस समय विराट वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद हैं। जहां 12 जुलाई से दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में आयोजित होगा। इस दौरान विराट कोहली के प्रदर्शन पर उनके फैंस की नजरें टिकी रहेंगी।

अगर विराट कोहली के वेस्टइंडीज प्रदर्शन की बात की जाए, तो वह उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। वेस्टइंडीज में अब तक कोहली 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 463 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।इसके साथ ही इस दौरान मैदान पर उनका औसत 35.61 का रहा है। वही विराट कोहली के वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवर ऑल आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो उन्होंने 14 टेस्ट में 43 की औसत से 822 रन बनाए हैं इस बीच उन्होंने दो शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं।

WTC एडिशन की शुरुआत बेहतर करने का प्रयास करेंगे कोहली

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन के दौरान विराट कोहली का काफी खराब प्रदर्शन रहा है। वहीं इसी साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अहमदाबाद टेस्ट के दौरान कोहली ने शतकीय पारियां अवश्य खेली, लेकिन फिर भी इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इन्हीं कारणों के चलते विराट कोहली का टेस्ट में औसत भी 50 से नीचे गिर गया है। वेस्टइंडीज से भारतीय टीम WTC के अगले एडिशन की शुरुआत करेगी, ऐसी स्थिति में विराट कोहली बेहतर तरीके से एडिशन के दौरान शुरुआत करना चाहेंगे।

Read Also:-Virat Kohli ने खोली पोल, वेस्टइंडीज में करेंगे अपने इस खास दोस्त के साथ पार्टी