IND vs WI : विराट कोहली ने लिया स्लिप में शानदार कैच, खुशी से झूम उठे जडेजा, वायरल वीडियो

IND vs WI : मैदान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को उनके बेहतरीन एग्रेशन के लिए जाना जाता है, लेकिन विराट इसके साथ-साथ एक बेहतरीन फील्डर भी है, और इस बात को उन्होंने इस एकदिवसीय सीरीज के दौरान साबित कर दिखाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में विराट ने बेहतरीन कैच लपक कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

विराट ने लिया स्लिप में शानदार कैच

18वें ओवर में यह शानदार नजारा नजर आया। ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इससे पहले रोवमेन पॉवेल को 4 रनों पर आउट करते हुए खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। अब उनके सामने रोमारियो शेफर्ड मौजूद थे, शेफर्ड जडेजा के आगे किसी न किसी तरह से अपनी 1 गेंद बचाने में कामयाब रहे, लेकिन जैसे ही अगली गेंद का नंबर आया उन्होंने गेंद को हिट करने का प्रयास किया था लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की तरह उड़ गई।

वहां मौजूद फील्डर विराट कोहली ने चीते की तरह तेज रफ्तार अपना नीचे जाती गेंद को एक हाथ से लपक लिया। यह नजारा देख भारतीय खेमे में खुशी का माहौल छा गया। विराट कोहली का यह कैच देख रवींद्र जडेजा तो अपने ऊपर काबू नहीं रख सके, और खुशी के मारे झूमने लगे। आखिरकार विराट के इस दमदार प्रदर्शन के चलते रॉवमैन शेफर्ड को डक पर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बाद अब कुलदीप यादव बेहतरीन गेंदबाजी करते नजर आए। 4 विकेट चटका कर उन्होंने विंडीज के बल्लेबाजो को आउट कर दिया। इस बीच कुलदीप यादव 3 ओवर में 6 रन देते हुए 4 विकेट चटकाने में कामयाब है। भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम 23 ओवर में मात्र 114 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Read Also:-Asian Games 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI, रिंकू सिंह हुए बाहर तो शिवम दुबे की हुई एंट्री