IND vs WI : 29वें टेस्ट शतक में विराट ने बनाया एक अनोखा संयोग, सचिन की पारी से जुड़ा है गहरा कनेक्शन

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें विराट कोहली ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए रिकॉर्ड की बरसात करी। विराट कोहली का यह मैच 500वा अंतरराष्ट्रीय मैच था, जिसमें शतक जड़कर विराट ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। विराट के टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 29वां शतक था, जिसका सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के साथ काफी गहरा कनेक्शन है, उसे जानने के बाद आप भी आश्चर्यचकित हो उठेंगे।

पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित मैदान से जुड़ा अनोखा संयोग

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आयोजन पोर्ट ऑफ स्पेन में किया जा रहा है। साल 2002 में सचिन तेंदुलकर ने इसी मैदान पर अपने टेस्ट करियर का 29 वां शतक जड़ा था। वह 17 रनों की बेहतरीन पारी खेले थे, इसके अतिरिक्त पूरे 21 साल बाद इसी मैदान पर विराट कोहली भी अपने करियर का 29 वां टेस्ट शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं।

सुनील गावस्कर के साथ भी रहा कुछ खास कनेक्शन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया यह 100वां टेस्ट मैच है, जिसमें विराट कोहली शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले 1983 में दोनों के बीच खेले 50वें मैच के दौरान गावस्कर‌ शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे थे। इस दौरान सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि सुनील गावस्कर द्वारा भी 121 रन ही बनाए गए थे, और विराट कोहली द्वारा भी 121 रन ही बनाए गए। अब ऐसी स्थिति में 50 और 100,वें टेस्ट मैच के दौरान काफी गहरा संयोग बन रहा है।

विराट कोहली ने करी रिकॉर्ड्स की बरसात

विराट कोहली अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान रिकार्ड्स की बरसात करते नजर आए। 500वें मैच में विराट कोहली शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। इसके अतिरिक्त क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी वह इतने ही मैचों में शतक के मामले में पीछे छोड़ बैठे। 500 मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने जहां 75 शतक लगाए थे, वही विराट कोहली के 76 शतक हो गए हैं‌। विराट कोहली ने टेस्ट के मामले में केन विलियमसन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Read Also:-IND vs WI : भारतीय टीम के लिए नासूर बने इस खिलाड़ी का दूसरे टेस्ट के साथ ही खत्म हो जाएगा करियर