IND vs WI : वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम पर निकाली जमकर भड़ास, पैसा-पावर को लेकर कह दी बड़ी बात

IND vs WI : इस साल भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। जिसके चलते भारतीय टीम वनडे मैच के जरिए वर्ल्ड कप की जोरदार तैयारियां कर रही है, लेकिन शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। उसके बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हो गए। अपने बेबाक अंदाज और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद द्वारा भारतीय खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की गई, और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई।

दोनों प्रारूपों में रहा बेहद सामान्य प्रदर्शन

वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए बताया कि अगर टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया जाए, तो पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का आने वाले दो प्रारूपों में बेहद सामान्य प्रदर्शन रहा है। टीम को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी, फिर पिछले दो T20 वर्ल्ड कप के दौरान खराब प्रदर्शन, न हीं वह‌ इंग्लैंड के जैसी रोमांचक टीम है और ना ही ऑस्ट्रेलियाई जैसी आक्रमक टीम।

उन्होंने आगे लिखा. “पैसे और ताकत के बावजूद हम सामान्य सफलता का जश्न मनाने के आदी हो गए हैं। हम चैंपियन टीमों से कोसों दूर हैं। प्रत्येक टीम जीतने के लिए खेलती है और भारत भी ऐसा ही करता है, लेकिन उनका दृष्टिकोण और रवैया भी समय के साथ खराब प्रदर्शन का एक कारक है।”

मात्र 181 रनों पर भारतीय टीम हुई आउट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया, जिसमें विंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रन ही बना सकी और आउट हो गई। ईशान किशन के अतिरिक्त और किसी बल्लेबाज द्वारा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया गया। जहां ईशान किशन द्वारा 55 रन वही शुभमन गिल सिर्फ 34 रन बनाकर ही आउट हो गए। संजू सैमसन इस मुकाबले में 9, अक्षर पटेल एक, और हार्दिक पांड्या सिर्फ 7 रन ही बना सके। सूर्यकुमार यादव द्वारा 25, रविंद्र जडेजा द्वारा 10 और शार्दुल ठाकुर को मात्र 16 रनों में ही पवेलियन लौटना पड़ा। वेस्टइंडीज की टीम 36.4 ओवर में छह विकेट शेष रहते ही जीतने में कामयाब रही।

भारतीय टीम के चिंताजनक प्रदर्शन को लेकर दिग्गजों की चिंता इसलिए भी जायज है, क्योंकि भारत इससे पहले फर्स्ट वनडे में 115 रनों का छोटा सा लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल करने में कामयाब रहा। अब वेस्टइंडीज एकदिवसीय मुकाबला जीत गई है, जिसके चलते अब तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है, इसका फाइनल मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा।

Read Also:-एशियन गेम्स से पहले ही CSK के इस स्टार खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, चौकों – छक्कों की करी बरसात, जीत का वीडियो हुआ वायरल