एशियन गेम्स से पहले ही CSK के इस स्टार खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, चौकों - छक्कों की करी बरसात, जीत का वीडियो हुआ वायरल

युवा और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे ने एक बार फिर से अपने आक्रमक प्रदर्शन के चलते तहलका मचा दिया। देवधर ट्रॉफी में सिक्सर किंग शिवम दुबे ने बेस्ट जोन की तरफ से 83 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए अपनी टीम को अहम जीत दिलाई। उनकी इसी पारी के चलते नॉर्थ जोन को 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। हाल ही में एशियन गेम्स के लिए इस युवा खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन किया गया है।

शिवम दुबे ने करी चौके और छक्कों की बरसात

जब युवा खिलाड़ी शिवम दुबे बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे, तो उस समय टीम काफी विकट समस्या से ग्रसित थी, क्योंकि 260 रनों के स्कोर के पीछे उतरी टीम मात्र 90 रनों पर ही अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी, ऐसी स्थिति में शिवम दुबे ने आते ही आक्रमक प्रदर्शन कर पारी को संभाला और कोहराम मचा दिया‌ पहले उन्होंने धीमी शुरुआत की और उसके बाद अचानक उनकी रफ्तार काफी तेज हो गई। 78 गेंदों में नाबाद 83 रनों की अहम पारी खेलते हुए उन्होंने टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया। इस बीच शिवम दुबे ने 3 चौके और 5 छक्के भी जड़े, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए एक शार्ट का वीडियो बीसीसीआई की तरफ से भी शेयर किया गया है।

कैसा रहा मैच का लेखा-जोखा

अगर मैच की बात की जाए तो नॉर्थ जोन पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 6 विकेट गंवाकर 259 रन बनाने में कामयाब रही। नॉर्थ जोन के कप्तान नीतीश राणा (54 ) हिमांशु राणा (54) और शुभम रोहिल्ला (56*) द्वारा ‌अर्धशतक जड़ा गया। लक्ष्य ‌का पीछा करने उतरी टीम शुरुआत में अपने तीन विकेट गंवा बैठी, हालांकि बाद में बेस्ट जोन की टीम की वापसी काफी दमदार रही और शिवम दुबे पारी के रहते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे। टीम की तरफ से हार्दिक देसाई द्वारा भी अर्धशतक जड़ा गया।

Read Also:-MLC 2023 Final : निकोलस पूरन के शतक ने डी कॉक की चमक को किया फीका, मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क बनी चैंपियन