IND vs WI : अपने डेब्यू मैच में ही Tilak Verma ने जडा इंटरनेशनल अर्धशतक, सूर्यकुमार ने भी की तारीफ, मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

IND vs WI : भारत-वेस्टइंडीज के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दूसरा T20 मैच खेला गया, जिसमें 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी Tilak Verma बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए। तिलक वर्मा इस मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान रनों की धुआंदार बरसात भी की। तिलक वर्मा इस दूसरे मुकाबले में अपने T20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे, वह 39 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर सकें।

तिलक वर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 6 अगस्त रविवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया, लेकिन उनका यह निर्णय टीम के पक्ष में बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ। भारत के 100 रनों से कम स्कोर पर ही 4 विकेट गिर चुके हैं, हालांकि इस दौरान तिलक वर्मा तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पारी संभालने में कामयाब रहे। उन्होंने बेधड़क शॉट्स जडते हुए अपने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा।

तिलक वर्मा का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते देखा गया, लेकिन जिस समय 60/3 के स्कोर पर टीम को रन बनाने के लिए जूझते देखा गया, उसी समय तिलक वर्मा मैदान पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए पारी को संभाला।

तिलक वर्मा 41 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्कों की सहायता से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पहला अर्धशतक रहा, जिसे जड़ने के बाद तिलक वर्मा काफी खुश नजर आए। इसके साथ ही ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों द्वारा भी तिलक वर्मा की मेडन फिफ्टी का जश्न मनाया गया।

तिलक वर्मा के अर्धशतक का वीडियो हुआ वायरल

Read Also:- IND vs WI : पूरे 11 महीने बाद रवि बिश्नोई को मिला मौका, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच