IND vs WI : पूरे 11 महीने बाद रवि बिश्नोई को मिला मौका, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच (आज) रविवार 6 अगस्त 2023 को दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है, जिसमें Team India टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। वही भारतीय टीम में चोटिल चल रहे कुलदीप यादव के रिप्लेस पर रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। हालांकि वेस्टइंडीज की तरफ से इस सीरीज का पहला मैच जीती टीम में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। लगभग 11 महीनों के बाद टीम इंडिया में रवि बिश्नोई की वापसी हो सकी है। रवि बिश्नोई इससे पहले अपना पिछला मैच वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे।

 IND vs WI : पूरे 11 महीने बाद रवि बिश्नोई को मिला मौका

शनिवार को नेट्स के दौरान बल्लेबाजी करने में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के चोट आ गई है, जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में वह उपलब्ध नहीं हो सके, उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है। पहले टी-20 मैच में कुलदीप यादव 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे थे, उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन रहा है।

इसके साथ ही लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भारत के लिए अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दौरान खेले थे, जिसमें वह 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। वह भारत के लिए 10 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वनडे मुकाबला भी खेला है, जिसमें उन्हें एक विकेट हासिल हो सका

Read Also:-Nicholas Pooran Wife : निकोलस पूरन की वाइफ ने बिकनी में दिए किलर पोज, कातिलाना अंदाज देख होश खो बैठेंगे आप