IND vs WI : तिलक वर्मा ने छलांग लगा हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, डेब्यू पर ही मचाया धमाल, वायरल हुआ वीडियो

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें युवा भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा को अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिल सका। 3 अगस्त को खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में तिलक वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दमदार प्रदर्शन किया। वही इस मैच की फील्डिंग के दौरान उनका बेहतरीन प्रदर्शन नजर आया। इस दौरान उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया, और जॉनसन चार्ल्स को दौडाते हुए बेहतरीन कैच लपकते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

तिलक वर्मा ने लपका शानदार कैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को खेला गया, जिसमें तिलक वर्मा को अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिल सका। इस दौरान तिलक वर्मा जबरदस्त फील्डिंग करते नजर आए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहा है यह 29 वर्षीय खिलाड़ी बेहतरीन कैच लपकने में कामयाब रहा। यह कैच विंटीज टीम की पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने पकड़ा।

इस दौरान कुलदीप यादव ने रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को तीसरी गेंद कराई। उनकी गेंद पर बल्लेबाज ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन तिलक वर्मा ने छलांग लगाते हुए हवा में उछाल कर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर तिलक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उनके फैंस द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है।

149 रनों पर सिमट गई वेस्टइंडीज टीम

वही इस मैच के बारे में बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाने में कामयाब रही, और भारतीय टीम के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं भारतीय टीम की तरफ से अर्शदीप सिंह और युज़वेंद्र चहल द्वारा दो-दो विकेट लिए गए, इसके अतिरिक्त हार्दिक पांडया और कुलदीप यादव द्वारा एक-एक विकेट झटका गया। हालांकि अर्शदीप सिंह भारत के लिए काफी महंगे खिलाड़ी साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर 31 रन खर्चते हुए 4 वाइड गेंदे भी फेंकी।

Read Also:-IND vs WI T20 Series : भारत पर मिली जीत के बाद जेसन होल्डर ने भारत की हार का बताया बड़ा कारण, ‘हम 16 ओवर में ही जीत गए थे…..’