IND vs WI T20 Series : भारत पर मिली जीत के बाद जेसन होल्डर ने भारत की हार का बताया बड़ा कारण, 'हम 16 ओवर में ही जीत गए थे.....'

IND vs WI T20 Series : भारत और वेस्टइंडीज के बीच बीती रात पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम का बेहद साधारण प्रदर्शन रहा और वेस्टइंडीज के हाथों उसे 4 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम निकोलस पूरन के 42 और पावेल के 48 रनों की सहायता से 20 ओवर में 149 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मात्र 145 रन ही बना सकी और 4 रनों से इस मुकाबले को हार गई। इस मुकाबले के दौरान धारदार गेंदबाजी करने वाले जेसन होल्डर ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड से पुरस्कृत किए गए हैं। उन्होंने भारत की हार का बड़ा कारण बताया आइए जानते हैं क्या।

भारत की हार पर क्या बोले जेसन होल्डर

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जेसन होल्डर ने बताया कि,

“मैं जितना क्रिकेट खेल रहा हूं, वह पर्याप्त है। मैं कुछ नया करने की कोशिश करता हूं, मुझे लगता है इसकी क्या आवश्यकता थी। मैं खुश था बस मैऔ अपनी योजनाओं पर चला रहा था। मैं उनसे रनों के लिए काफी परिश्रम करवाना चाहता था। मैं नहीं चाहता था कि वह आसान रन बनाएं, यह 16वां ओवर बेहद निर्णायक मोड़ था, क्योंकि खेल काफी करीब आ रहा था, लोग एकजुट रहे, टीम प्रयास, परिस्थितियों और गेंदबाजों के पक्ष में रही। हमें शुरुआती विकेट मिल जाए जो बेहद महत्वपूर्ण है”।

वेस्टइंडीज ने किया अनुशासन का पालन

काफी लंबे समय के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में अनुशासन नजर आया। सभी गेंदबाजों ने अपने रनों को काफी संभाल कर इस्तेमाल किया और एक निश्चित अंतराल से विकेट भी प्राप्त करते रहे। गेंदबाजों में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे सफलतम गेंदबाज जेसन होल्डर रहे, उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें एक मैडन ओवर भी रहा। बाकी 18 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 19 रन दिए, और सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गजों का विकेट भी आसानी से अपने नाम कर लिया। होल्डर के अतिरिक्त रोमारियो शेफर्ड और ओवेद मैककॉय द्वारा भी दो-दो विकेट झटके गए।

इस दौरान गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले अकील होसेन ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया। बेहतरीन फार्म में चल रहे बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट कर वह वेस्टइंडीज को बेहतर शुरूआत दिलाने में कामयाब रहे। 4 ओवर में 17 रन देकर उन्होंने 1 विकेट हासिल किया।

Read Also:-IND vs WI :- पहले ही मैच में मिली शिकस्त के बाद भड़क उठे हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा