IND vs WI : भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में Player of the Series जीतने के यह तीन खिलाड़ी हैं दावेदार, लिस्ट में नंबर 2 का नाम सबसे आगे

IND vs WI : आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज भारत के अगले साल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पहली सीरीज होगी। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम भले ही अभी कमजोर नजर क्यों न आ रही हो, लेकिन भारत को उसे उसकी ही सरजमीं पर हराना बेहद मुश्किल हो सकता है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से हो जाएगी। अब ऐसी स्थिति में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो इस सीरीज के दौरान बेस्ट प्लेयर का अवार्ड जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं।

अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम के सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी वह अपनी एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ रहाणे छह टेस्ट मैचों में 514 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक भी सम्मिलित है।

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अहम खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 शतकों की सहायता से 522 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 50 का रहा है। इसके साथ ही वह अब तक वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी का शिकार बना चुके हैं।

अल्जारी जोसेफ

अल्जारी जोसेफ वेस्टइंडीज के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं, जोकि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की काबिलियत रखते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि वह भारतीय टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

बता दे वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 5 मुकाबलों में वह 32.11 की औसत से 8 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। अगर इसी बेहतरीन फार्म के साथ वह मैदान पर उतरते हैं, तो ऐसी स्थिति में भारतीय टीम मुश्किल में पड़ सकती है।

Read Also:-Virat Kohli दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के पहुंचे निकट, 150 रन बनाते ही जैक कैलिस को छोड़ देंगे कहीं पीछे