IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज गुरुवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। अभी भारतीय टीम वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा पारी के अंतर से जीतने में कामयाब रहे। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
जहां रविचंद्रन अश्विन इस मैच में कुल 12 विकेट झटकने में कामयाब रहे, वहीं अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान यशस्वी जायसवाल ने 171 रन बनाकर अपना जलवा पहरा दिया। 21 वर्षीय यशस्वी जयसवाल अपने दमदार प्रदर्शन के चलते भारत के भविष्य के बल्लेबाज माने जा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी यशस्वी जयसवाल की इस शतकीय पारी के मुरीद हो गए और उनकी तारीफों के पुल बांधे।
आईपीएल में किया बेहतरीन प्रदर्शन
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि जबसे यशस्वी जायसवाल को आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते देखा है, तब से उन्हें पूर्णतया यह एहसास हो गया है कि यह कोई मामूली खिलाड़ी नहीं बल्कि बेहद खास खिलाड़ी है। ऐसा रोज देखने को नहीं मिलता जब किसी युवा खिलाड़ी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ही मैच के दौरान शतक जड़ दिया जाए। जब मैंने पहली बार उसे आईपीएल के दौरान खेलते देखा उसी समय में समझ गया था कि इसमें जरूर कोई खास बात तो है ही।
गेंद का सामना करने के लिए उसके पास पर्याप्त समय है, उसे गेंद की गति तनिक भी परेशान नहीं करेगी। जहां जब तक वह स्पिन गेंदबाजी भी खेलता है, तो ऐसा प्रतीत होता है कि उसके पास काफी समय है ।डिविलियर्स से पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग द्वारा भी यशस्वी जायसवाल की प्रशंसा की जा चुकी है।
यशस्वी जयसवाल बनेंगे भारत का सुनहरा भविष्य
एबी डिविलियर्स ने यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा यशस्वी जायसवाल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, मानो उनके पास निर्णय लेने के लिए भरपूर समय है। वहीं अन्य खिलाड़ी हड़बड़ाहट में निर्णय लेते हैं। यशस्वी जयसवाल बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है जिन पर भारत का भविष्य टिका हुआ है। पहले ही टेस्ट मैच के दौरान उसे शतक जडंता देख मैं बेहद प्रसन्न हूं। यशस्वी जायसवाल भारत के पैहले ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान 150 से अधिक रन बनाए।
इस सूची में बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी शामिल है, जो साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 187 रनों की बेहतरीन पारी खेले थे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान 170 रनों की बेहतरीन पारी खेले, उन्होंने यह पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में साल 2023 में खेली थी।
Read Also:-IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता