IND vs WI : वेस्टइंडीज से इंडिया वापस लौट रहे इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा आयरलैंड सीरीज में मौका

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच (आज) गुरुवार को क्रिकेट के बेहद रोमांचक मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है। आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। भारत टेस्ट और वनडे सीरीज जीत चुका है, अब ऐसी स्थिति में उसकी नजरें T20 सीरीज पर भी टिकी होंगी। वेस्टइंडीज दौरे में टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। हालांकि इस बीच कुछ भारतीय खिलाड़ी भारत वापस आ रहे हैं, जोकि अब आयरलैंड दौरे का भी हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

भारतीय टीम के 6 खिलाड़ियों की हो रही वापसी

वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल रहे भारतीय टीम के 6 खिलाड़ी अब भारत वापस लौटने वाले हैं, क्योंकि टी-20 सीरीज में लगभग सभी नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम यह पांच मैच खेलेगी, वहीं कैरेबियाई टीम की कमान रोवमेन पॉवेल संभालेंगे। जिन भारतीय खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ रहा है, उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर और ऋतुराज गायकवाड का नाम शामिल है।

इन खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड हो सकता है भारत ना आए, क्योंकि उन्हें अभी आयरलैंड दौरे पर भी पहुंचना है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड वेस्टइंडीज से सीधे आयरलैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आएंगे।

Read Also:-Asia Cup 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए बेहद बुरी खबर, चोटिल चल रहे यह दो दिग्गज खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे इस टूर्नामेंट में भाग