Asia Cup 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए बेहद बुरी खबर, चोटिल चल रहे यह दो दिग्गज खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे इस टूर्नामेंट में भाग

जल्द ही Asia Cup 2023 की शुरुआत होने जा रही है, जोकि अगस्त महीने में ही खेला जाएगा, इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, और इसके बाद उसे आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। बता दें कि भारतीय टीम में इस समय जो खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं,उनके एशिया कप तक फिट होने के आसार नजर आ रहे है। इस समय भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर द्वारा एक बयान दिया गया है जिसमें चोटिल खिलाड़ियों को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं।

एशिया कप से पहले भारतीय टीम के यह दो खिलाड़ी अनफिट

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा द्वारा इस समय चोटिल चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने इन खिलाड़ियों को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए बताया कि,

“यह दोनों खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर शामिल नहीं हैं, क्योंकि यहां वनडे की जगह टी-20 के मुकाबले होने हैं, लेकिन यही बात जसप्रीत बुमराह के लिए भी लागू होती है, तो क्या राहुल और अय्यर एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए तैयार नहीं हैं.”

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि,

“अगर दोनों ही नहीं खेलते हैं तो फिर इससे पूरी तरह टीम इंडिया कमजोर पड़ सकती है, जिस कारण बैटिंग ऑर्डर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं.”

जसप्रीत बुमराह को किसी भी कीमत पर देना होगा मौका

आगे आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि,

“अभी हमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर ज्यादा अपडेट नहीं है. अगर इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक ये फिट हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए कई परेशानियां खत्म हो सकती है.”

उन्होंने धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर बताया कि,

“इस बीच जसप्रीत बुमराह का फिट होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जिन्हें हमें चोटिल होने से बचा कर रखना होगा और उनके वर्क लोड का खासतौर पर ध्यान देना होगा.”

Read Also:-सीरीज जीतते ही Hardik Pandya को आई विराट की याद? कप्तानी पर कह दी कुछ ऐसी बात……