IND vs WI : अर्शदीप सिंह ने जिस ओवर में लिए दो विकेट, भारतीय टीम की हार का वही बना बड़ा कारण

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम टेस्ट और वनडे सीरीज पर अपना अधिकार जमाने के बाद अब T20 सीरीज में भी जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरी थी। इस मुकाबले में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने अपना T20 पदार्पण किया, वहीं अर्शदीप सिंह की काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो सकी।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी के दौरान यह मुकाबला खेलने मैदान पर पुरी की पूरी युवा टीम उतारी थी, और ऐसी ही युवा टीम से जोरदार टक्कर की उम्मीद भी जताई जा रही थी‌ मगर टीम और फैस ने कभी भी नहीं सोचा था कि इस मुकाबले में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।

हालांकि वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में सिर्फ 149 रनों का स्कोर ही बना सकी, लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य तक भी नहीं पहुंच सकी और 4 रनों से यह मुकाबला हार गई। ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज वेस्टइंडीज टीम के सामने फ्लॉप साबित हुए। भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन ही उनकी हार का मुख्य कारण माना जा रहा है।

एक समय ऐसा प्रतीत हुआ कि भारतीय टीम अपनी वापसी कर सकती है, लेकिन टीम से थोड़ी सी चूक हो गई और अर्शदीप के ओवर के यह 4 रन ही भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण बन गए। इन कारणों के चलते अर्शदीप को यह सबक आसानी से सीखने को मिल गया होगा कि आखिर एक-एक रन क्या मायने रखता है।

एक ओवर में फेंकी 10 गेंदें

दरअसल 19वें ओवर में वेस्टइंडीज 4 विकेट पर 134 रन बनाने में कामयाब रही, इसके बाद 19वें ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप को सौंपी गई। अर्शदीप अपनी 6 गेंदों के इस ओवर में कुल 10 गेंदें फेंकते नजर आए, जिसमें उन्होंने 4 गेंदों वाइड फेंकी। इस दौरान अर्शदीप ने वेस्टइंडीज को गिफ्ट में सिर्फ उतने ही रन दिए जितने से भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

दो विकेट लेना पड़ गया महंगा

अर्शदीप सिंह ने इस दौरान जो ओवर फेकें उनकी चार गंदे ही भारतीय टीम के लिए भारी पड़ गई। हालांकि 19वें ओवर में अर्शदीप ने कुल 10 गंदे अवश्य फेंकी, लेकिन शिमरॉन हेटमायर और रोमन पॉवेल को उन्होंने आउट भी कर दिया। फरवरी के बाद अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम में अपनी वापसी की थी, लेकिन उनकी 4 गेंदों के चलते ही भारतीय टीम के हाथों से जिता जिताया मैच निकलने में तनिक भी समय नहीं लगा।

Read Also:-IND vs WI T20 Series : भारत पर मिली जीत के बाद जेसन होल्डर ने भारत की हार का बताया बड़ा कारण, ‘हम 16 ओवर में ही जीत गए थे…..’