Ind vs WI:- वेस्टइंडीज के तीनों फॉर्मेट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, चेतेश्वर पुजारा हुए बाहर, संजू सैमसन और उमरान मलिक की हुई वापसी

Ind vs WI:- अगले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। जिसके चलते भारत और वेस्टइंडीज की टीमें एक दूसरे के सामने मौजूद होंगी। वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से होगी, जबकि अंत में पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिर भी टीम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है, कि भारतीय टीम में संजू सैमसन की वापसी हो सकती है।

संजू सैमसन करेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी

भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगा, जिसमें दो टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय मुकाबले और पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज शामिल है। अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन क्रिकबज के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की इस टूर के माध्यम से टीम में वापसी हो सकती है। जी हां संजू सैमसन को टी20 सीरीज और एकदिवसीय सीरीज में मौका दिया जा सकता है। इसके साथ-साथ सीमित ओवरों की सीरीज में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है।

टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने भारतीय टीम की दोनों ही पारियों में अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। अब ऐसी स्थिति में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा का खेलना नामुमकिन नजर आ रहा है। अगर भारतीय टीम में चयनकर्ताओं द्वारा ड्राप किया जाता है, तो उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है, जो बीते कुछ समय में अपने बल्ले से तहलका मचाते नजर आए। यशस्वी जयसवाल के अतिरिक्त केएस भरत भी टेस्ट सीरीज में अपने स्थान पर डटे रहेंगे, वही मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया

टेस्ट सीरीज : टेस्ट सीरीज में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, केएस भरत, इशान किशन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव के नाम शामिल हैं।

एकदिवसीय सीरीज : एकदिवसीय सीरीज में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह के नाम शामिल है।

टी20 सीरीज : T20 सीरीज में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह के नाम शामिल हैं।

Read Also:-2023 वर्ल्ड कप Rohit Sharma का हो सकता है आखिरी, संन्यास के बाद हार्दिक नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान