IND vs WI : 3 अगस्त से होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आगाज, जानिए सारी डिटेल्स

IND vs WI :- 1 अगस्त (आज) भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा, जिसके 2 दिनों के बाद 3 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज की टीमें पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी। भारत और वेस्टइंडीज की टीमों की इस सीरीज के लिए घोषणा की जा चुकी है। जहां भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालते नजर आएंगे, वहीं वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमेन पॉवेल के हाथों में होगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा, वही दूसरा और तीसरा मैच गुयाना में खेला जाएगा। इसके बाद बाकी के शेष दो मैच फ्लोरिडा में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय समयानुसार T20 सीरीज के सभी मैचो की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे से हो जाएगी, इसके साथ ही इसका टॉस 7:30 बजे शुरू हो जाएगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज की T20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग

अब प्रश्न उठता है, कि भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद कहां उठाया जा सकता है, जिसके चलते सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड और जिओ सिनेमा पर कई भाषाओं में उपलब्ध होगी। वहीं भारत में इसका सीधा प्रसारण टेलीविजन पर हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

T20 सीरीज के लिए चयनित वेस्टइंडीज की टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम में चयनित खिलाड़ियों में रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैक्कॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस. के नाम शामिल है।

टी20 सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का यह रहा शेड्यूल

3 अगस्त को पहला टी20 मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

6 अगस्त को दूसरा T20 मैच गुयाना में खेला जाएगा।

8 अगस्त को तीसरा T20 मैच गुयाना में खेला जाएगा।

12 अगस्त को चौथा T20 मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

13 अगस्त को पांचवा T20 मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

Read Also:-IND vs WI : वेस्टइंडीज टीम में 15 महीने बाद हुई इस दिग्गज गेंदबाज की वापसी, भारतीय टीम को चटा चुका है धूल, फिर बन सकता है काल?