IND vs WI : वेस्टइंडीज टीम में 15 महीने बाद हुई इस दिग्गज गेंदबाज की वापसी, भारतीय टीम को चटा चुका है धूल, फिर बन सकता है काल?

IND vs WI : 3 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय टीम के बाद मेजबान वेस्टइंडीज द्वारा भी अपने स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है। इस मुकाबले में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज 15 सदस्यीय मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसके लिए इस टीम में 15 महीने बाद इस दिग्गज गेंदबाज की वापसी हुई है, जिसका नाम ओबेड मैकॉय है। यह वही स्टार गेंदबाज है जिसका पिछले साल भारत के खिलाफ काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन रहा था।

टीम इंडिया के लिए फिर बन सकते हैं बड़ी मुसीबत

अगस्त साल 2022 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्टार गेंदबाज ओबेड मैकॉय द्वारा भारतीय टीम के छह बल्लेबाजों पर निशाना साधा गया था। 6.3 फीट की हाइट रखने वाला इस पेशर ने धारदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 17 रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। अपने स्पेल के दौरान उनके द्वारा एक मेडन ओवर भी डाला गया।

वेस्टइंडीज की टीम उस मैच के दौरान 6 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। उस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम 139 रन बनाने में कामयाब रही, जिस लक्ष्य को वेस्टइंडीज 5 विकेट खोकर 4 गेंदें शेष रहते ही हासिल करने में कामयाब रही। अब एक बार फिर से यह गेंदबाज भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

भारतीय टीम के खिलाफ टी20 में बेस्ट बॉलिंग फिगर रखने वाले गेंदबाजों के नाम

ओबेड मैकॉय (वेस्टइंडीज)- 17 रन देकर 6 विकेट लिए
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – 9 रन देकर 4 विकेट लिए
मिचेल सेंटरन (न्यूजीलैंड)- 11 रन देकर 4 विकेट लिए
डैरेन सेमी (वेस्टइंडीज)- 16 रन देकर 4 विकेट लिए
मोहम्मद आसिफ (पाकिस्तान) – 18 रन देकर 4 विकेट लिए

पिछले टी-20 मैचों में ओबेड मैकॉय का प्रदर्शन

अगर ओबेड के पिछले 5 टी20 मैचों पर गौर करें तो उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, वह सिर्फ दो विकेट ही ले सके। 7 मई 2023 को इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, तब से वह अब तक कोई भी मैच नहीं खेल सका है।

लगभग 15 महीनों बाद टीम में हो रही वापसी

21 अक्टूबर 2022 को ओबेड मैकॉय राष्ट्रीय टीम के लिए आयरलैंड के खिलाफ T20 मैच खेले थे, जिसमें वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। अब लगभग 15 महीनों बाद उनकी वेस्टइंडीज टीम में वापसी हो रही है।

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की T20 टीम

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की T20 टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस के नाम शामिल है।

Read Also:-एशियन गेम्स से पहले ही CSK के इस स्टार खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, चौकों – छक्कों की करी बरसात, जीत का वीडियो हुआ वायरल