Ind vs WI:- वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 में अचानक इस खिलाड़ी को मिला मौका ,अब इंग्लैंड से खेलने भारत आएगा यह खिलाड़ी

Ind vs WI:- इस साल भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, जिसकी भारतीय टीम द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां उसे टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी होगी। भारतीय टीम में T20 सीरीज को लेकर कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं, जिसमें जहां सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिए जाने पर विचार किया जा सकता है, वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को खेलने के अवसर भी दिए जा सकते हैं।

आईपीएल 2023 में जिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उनमें रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर T20 सीरीज के लिए टीम में खेलने का मौका दिया जा सकता है। वही भारतीय टीम से वेस्टइंडीज दौरे को लेकर खेलने के लिए एक और खिलाड़ी इंग्लैंड से भारत वापसी करेगा, आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी।

अर्शदीप सिंह कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड से हो रही वापसी

भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ और स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कैंट और सरे के बीच हुए मुकाबले के दौरान 1 जून को अपना काउंटी पदार्पण किया था। अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड में भी अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी से सबको अपनी तरफ प्रभावित किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम का अर्शदीप सिंह भी हिस्सा होंगे, जिसके लिए काउंटी चैंपियनशिप छोड़कर वह अपने देश भारत लौटकर वेस्टइंडीज सीरीज में भाग लेंगे।

अर्शदीप सिंह का T20 अंतरराष्ट्रीय करियर

अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में भारत के लिए T20 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उनका T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी बेहतरीन और शानदार रिकॉर्ड रहा है। अब तक उन्होंने कुल 26 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें 17.78 की बेहतरीन औसत के साथ गेंदबाजी करते हुए वह 41 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। उन्होंने आईपीएल 2023 में काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया है, अब तक खेले 14 मुकाबलों में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय टी-20 भारतीय टीम

वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय टी-20 टीम में शामिल खिलाड़ियों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक, मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।

Read Also:-Team India : आयरलैंड के खिलाफ भारत की C टीम खेलेगी सीरीज , ऋतुराज करेंगे कप्तानी, 13 खिलाड़ियों को मिलेगा पदार्पण का मौका