IND vs WI : सूर्यकुमार यादव ने किया आक्रमक प्रदर्शन, जड़ा ऐसा छक्का की कार पार्किंग में जा पहुंची गेंद

IND vs WI : सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं। क्रिकेट के मैदान पर आते ही वह अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से अपने क्रिकेट प्रेमियों के दिल को रोमांच से भर देते हैं कुछ ऐसा ही गुरुवार को खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में हुआ। जी हां वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में सूर्य कुमार ने अपने ट्रेडमार्क शार्ट से ऐसा छक्का जड़ा, की गेंद राकेट बनकर हवा में चली गई, अपनी आक्रमक बल्लेबाजी का यह नजारा उन्होंने अपने 8 ओवर में दिखाया।

बॉल की हाइट और स्पीड का सूर्या ने किया इस्तेमाल

जैसे ही वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जायडन‌ सील्स ने ओवर की दूसरी गेंद फेंकी, सूर्यकुमार यादव गेंद की हाइट और स्पीड का पूर्ण रूप से इस्तेमाल करने से नहीं चूके। अपने पैरों के पंजों को खोलते हुए उन्होंने गेंद को सिर के ऊपर से टक्कर देते हुए लॉन्ग लेग की तरफ करारा छक्का जड़ दिया। सूर्यकुमार का यह कड़क शार्ट इतना अधिक आक्रमक था, कि काफी देर तक तो उनकी गेंद हवा में ही लहराती रही और जैसे ही वह नीचे आई तो टपक पड़ते हुए स्टेडियम की कार पार्किंग के समीप जा गिरी। गेंदबाज सील्स भी सूर्यकुमार यादव की यह आतिशी बल्लेबाजी देख दंग रह गए।

गुडाकेश मोती की गेंद पर सूर्य कुमार को मिली मात

हालांकि सूर्यकुमार जैसे आक्रमक बल्लेबाज से मैच जिताने वाली पारी की उम्मीद लगाए बैठे उनके क्रिकेट प्रेमियों को 11वे ओवर के दौरान एक तगड़ा झटका लगा। जब सूर्यकुमार यादव गुडाकेश मोती की बेहतरीन गेंद पर स्वीप लगाने के चक्कर में बीट हो गए और अपना विकेट खो बैठे।

गेंद सीधा जा उनके पैड्स से टकराई और अंपायर की तरफ से यह जोरदार अपील होने के बाद तनिक भी देर किए बिना सूर्यकुमार के आउट होने पर उंगली उठा दी गई्। इस तरह सूर्यकुमार 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का जड़ 19 रन बनाने में कामयाब रहे। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद टीम का स्कोर 54 रन हो गया इससे पहले भारतीय गेंदबाजों द्वारा वेस्टइंडीज को मात्र 114 रनों पर मात दे दी गई थी।

Read Also:-IND vs WI : कप्तान रोहित शर्मा वनडे में लेंगे बड़ा फैसला, इन 3 खिलाड़ियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता