IND vs WI : कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में लेंगे बड़ा फैसला, इन 3 खिलाड़ियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार 20 जुलाई को त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जोकि भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम पारी और 141 रनों से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रही। पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच से इन तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

ऋतुराज गायकवाड

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को खेलने का मौका नहीं देंगे। जी हां इस खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा। ऋतुराज गायकवाड दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सिर्फ बेंच गर्म करते और पानी पिलाते ही नजर आएंगे, क्योंकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप के लिए रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ी पूर्ण रूप से फिक्स है। ऐसी स्थिति में ऋतुराज गायकवाड के लिए इस प्लेइंग इलेवन में कोई और जगह ही नहीं है, ऐसी सिचुएशन में वह सिर्फ बेंच गर्म करते ही नजर आएंगे।

अक्षर पटेल

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाएगा। जी हां वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सिर्फ बेंच गर्म करते और साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते ही नजर आएंगे, क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे घातक स्पिनर्स मौजूद है, जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिल पाना बेहद मुश्किल है। ऐसी स्थिति में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों को अक्षर पटेल की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा।

जयदेव उनादकट

इसके अतिरिक्त तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सकेंगे। इस दौरान वह सिर्फ पानी पिलाते या बेंच गर्म करते ही नजर आ सकेंगे, क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में तरजीह प्रदान की जाएगी। अब ऐसी स्थिति में जयदेव उनादकट को तो सिर्फ बेंच ही गर्म करनी पड़ सकती है।

कप्तान रोहित शर्मा द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है। रोहित शर्मा ने जयदेव उनादकट पर भरोसा जताते हुए उन्हें पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था, लेकिन वह तो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और उन्हें पहले टेस्ट मैच के दौरान एक भी विकेट हासिल नहीं हो सका।

Read Also:-IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता