IND vs WI : प्रेक्टिस मैच से हुआ खुलासा, भारत के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रोहित शर्मा नहीं बल्कि करेंगे यह दो दिग्गज खिलाड़ी

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच जल्द ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमोनिका में खेला जाएगा, इस सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच भी गई है। और खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है।

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट से पहले बुधवार को एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली टीमों के बीच आमना-सामना हुआ। जहां कप्तान रोहित शर्मा की टीम में विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे, तो वही रविचंद्रन अश्विन की टीम में भी हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के अतिरिक्त सभी युवा खिलाड़ी मौजूद थे।

शुभमन गिल की जगह पर यशस्वी जायसवाल ने किया कब्जा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही सबसे खास बात यह रही, कि भारतीय टीम की सलामी जोड़ी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।दरअसल हुआ यूं कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अभ्यास मैच के दौरान टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली।

अधिकतर मैचों में यह जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालते नजर आते हैं, लेकिन इस बार ऐसा पहली बार घटित हुआ जब रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को प्राथमिकता दी। अब माना जा रहा है कि 12 जुलाई से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी सलामी बल्लेबाजी के लिए उतर सकती है। इसके अतिरिक्त चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर नंबर 3 के लिए शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है।

विराट कोहली विकेट पर संघर्ष करते आए नजर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए अभ्यास मैच के दौरान विराट कोहली को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा। एक बार फिर से विराट ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों से परेशान होते नजर आए। जयदेव उनादकट द्वारा उन्हें 9 मिनट के अंदर ही आउट कर दिया गया। उम्मीद जताई जा रही है, कि अभ्यास मैच के दौरान हुई इस गलती से विराट कोहली अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करेंगे और खेले जाने वाले मुख्य मुकाबले के दौरान इस गलती को दोबारा नहीं दोहराएंगे।

अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई अहम जिम्मेदारियां

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे बतौर उपकप्तान रोहित शर्मा का साथ निभाएंगे। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसका इनाम उसे चयनकर्ताओं के द्वारा वेस्टइंडीज सीरीज में मौका दे कर दिया गया है।

भारतीय टीम का टेस्ट स्क्वॉड

भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वॉड में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी के नाम शामिल हैं।

Read Also:-Team India Coach & Chief Selector : जल्द ही किया जाएगा भारतीय टीम के कोच और चीफ सेलेक्टर के नामों का एक साथ ऐलान