IND vs WI : सरफराज, ईश्वरन और पांचाल हुए नजरअंदाजी का शिकार, गायकवाड के चयन कर फैंस के सवालों के घेरे में घिरी BCCI

IND vs WI : अगले महीने से ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई द्वारा इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा खिलाड़ियों को भी अपनी किस्मत चमकाने का मौका मिला है। जिनमें ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे तमाम खिलाड़ियों के मौजूद है ।आईपीएल के दौरान यह खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के चलते जमकर सुर्खियों में छाए रहे, जिसके चलते अब उनका चयन टीम में किया गया है।

सरफराज, ईश्वरन और पांचाल को किया नजरअंदाज

इस सीरीज के दौरान सबसे खराब बात कह रही, कि लगातार कई सीजन के दौरान घरेलू क्रिकेट में आक्रमक प्रदर्शन कर रहे कुछ खिलाड़ियों को एक बार फिर से चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया है। मौजूदा समय में सरफराज खान, अभिमन्यु ईस्वरन और प्रियंक पांचाल जैसे युवा खिलाड़ी पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं , जिसके बाद भी चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है। इन्हीं कारणों के चलते अब भारतीय फैंस का भी इन खिलाड़ियों को लेकर सब्र का बांध टूट चुका है ।जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर चयन समिति के चयन प्रोसेस पर कई सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

फैंस की तरफ से किया जा रहा विरोध

बीती शाम सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड पर फैंस ने निशाना साधा। कुछ यूजर्स का तो यहां तक कहना है कि गायकवाड का चयन सीएसके कोटे से भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के लिए किया गया है। पिछले कुछ समय से ऋतुराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे हैं, जिसके बाद भी टीम में उनका चयन कई सवाल खड़े कर देता है। इन्हीं कारणों के चलते अब बीसीसीआई पर फैंस द्वारा भेदभाव का तगड़ा आरोप लगाया जा रहा है।

कैसा रहा खिलाड़ियों का करियर

बता दे की इस समय सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांका पांचाल का घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। यह तीनों विरोधी टीमों के खिलाफ कई बड़ी पारियां खेलते नजर आए हैं। जहां सरफराज खान 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 79.65 की औसत से 3505 रन बनाने में कामयाब रहे,वहीं अभिमन्यु 87 मैचों में वह 6556 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अतिरिक्त‌ वह 111 फर्स्ट क्लास मैच खेलने में कामयाब रहे, जिनमें वह 47.02 की औसत से 7901 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

IND vs WI सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी के नाम शामिल हैं।

Read Also:-IND vs WI :- ऋषभ पंत जैसी रखता है काबिलियत, दो खिलाड़ियों के करियर पर संकट, वेस्टइंडीज दौरे पर इस दिग्गज की हो सकती है वापसी