IND vs WI : सचिन - सहवाग भी नहीं कर सके यह कारनामा, जो रोहित - यशस्वी ने कर रचा दिया इतिहास

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है, जिसके चौथे दिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच डाला। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने यह कारनामा कर दिखाया, जिसे आज तक सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी भी करने में नाकाम रही। रविवार को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच 98 रनों की साझेदारी की गई, जिसके चलते यह दोनों खिलाड़ी इतिहास रच बैठे। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि आखिर यह कमाल कैसे हुआ।

रोहित-यशस्वी ने रच दिया इतिहास

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके दूसरे मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 98 रनों की साझेदारी करते हुए इतिहास रच डाला। इस सीरीज में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के बीच 446 रनों की साझेदारी की गई। जोकि बतौर भारतीय सलामी जोड़ी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है, इससे पहले रोहित और यशस्वी ने मिलकर पहले टेस्ट मैच के दौरान पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की थी इसके साथ ही त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में इस सलामी जोड़ी द्वारा 139 रनों की साझेदारी की गई।

अगर ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी द्वारा किया गया। वह साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 479 रनों की पार्टनरशिप करने में कामयाब रहे। सीरीज की एक पारी में यह जोड़ी 415 रन बनाने में कामयाब रही। यह कारनामा अब तक किसी भी ओपनिंग जोड़ी द्वारा टेस्ट में बनाया गया सर्वाधिक रन है।

Read Also:-IND vs WI : अश्विन – जडेजा की जोड़ी ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर रचा इतिहास