IND vs WI : अश्विन - जडेजा की जोड़ी ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर रचा इतिहास

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा द्वारा तूफानी प्रदर्शन करते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया‌ गया। जी हां रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों की जोड़ी के बाद एक साथ 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरी भारतीय जोड़ी बन चुके हैं।

रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने यह कारनामा उस समय कर दिखाया, जब चौथे दिन के अंतिम सत्र में आश्विन दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को श्रंखला में चौथी बार पवेलियन का रास्ता दिखाने के बाद अश्विन ने डेब्यू कर रहे किर्क मैकेंजी को 0 पर आउट कर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है। इसी के साथ अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने इतिहास रच डाला।

अश्विन जडेजा की जोड़ी के बेहतरीन रिकॉर्ड्स

जडेजा और अश्विन अपने 49वें टेस्ट के दौरान एक साथ 500 विकेट का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब रहे हैं। एक साथ खेले गए इस मैच में जहां रविचंद्रन अश्विन के नाम 274 विकेट वही जडेजा के नाम 226 विकेट रहे। यह जोड़ी अब तक एक साथ खेले गए टेस्ट मैच में 32 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने में कामयाब साबित हुई।

भारत के लिए टेस्ट में जोड़ी के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

अनिल कुंबले (281) और हरभजन सिंह (220) – 54 टेस्ट में 501

आर अश्विन (274) और रवींद्र जड़ेजा (226) – 49 टेस्ट में 500*

बिशन बेदी (184) और बीएस चन्द्रशेखर (184) – 42 टेस्ट में 368

मौजूदा समय में स्पिन जोड़ी रविंद्र जडेजा और आर अश्विन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। दोनों ही गेंदबाज पिछले कुछ समय से एक दूसरे के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए। इन दोनों ही ऑल राउंडर खिलाड़ियों के चलते टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का दबदबा बरकरार रहा।

Read Also:-Yashasvi Jaiswal ने जीता ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का दिल, बैटिंग देख बांधे तारीफों के पुल