IND vs WI : टीम की जीत से बेहद खुश नजर आए रोहित शर्मा, इन तीन खिलाड़ियों को ठहराया जीत का जिम्मेदार
IND vs WI : टीम की जीत से बेहद खुश नजर आए रोहित शर्मा, इन तीन खिलाड़ियों को ठहराया जीत का जिम्मेदार

IND vs WI : डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम वेस्टइंडीज को बुरी तरह से शिकस्त देने में कामयाब रही। भारत एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से वेस्टइंडीज को हराने में कामयाब रहा। इस जीत के साथ ही भारत इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। विदेशी धरती पर भारत की यह पांचवीं सबसे बड़ी जीत है, जिसके चलते भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इसका जिम्मेदार तीन खिलाड़ियों को ठहराया जिनमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है।

यशस्वी जयसवाल में कूट-कूट कर भरा टैलेंट

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे पहले यशस्वी जयसवाल की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि यशस्वी जयसवाल के पास टैलेंट कूट कूट कर भरा है, उसने कर दिखाया कि वह अतीत के लिए तैयार है। उसने काफी समझदारी से बल्लेबाजी की उसके धैर्य और साहस का टेस्ट लिया गया, लेकिन वह किसी भी परिस्थिति से नहीं घबराया। हमारी बातचीत उसके साथ बस उसे सिर्फ यही याद दिलाने के लिए थी कि वह इसके लिए बेहतर है। पहले तो उसने कड़ी मेहनत की है और अब समय का आनंद लें।

अश्विन और जडेजा की लगातार जारी रही परफॉर्म

इस मैच के दौरान‌ वह 12 विकेट झटकते हुए कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही जडेजा का भी जलवा बरकरार रहा, इन दोनों की जोड़ी को लेकर रोहित शर्मा ने बताया कि,

“रिजलट्स खुद बोलते हैं, वे कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं। उन्हें बताने के लिए बहुत कुछ नहीं है, यह उन्हें अभिव्यक्त करने की आजादी देने के बारे में है। उनको इस तरह की पिचों का अनुभव होना एक लक्जरी है। अश्विन और जड़ेजा दोनों शानदार थे, विशेषकर अश्विन का इस तरह आना और इस तरह से गेंदबाजी करना उत्तम था”।

रविचंद्रन अश्विन के सामने वेस्टइंडीज ने टेके घुटने

रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने वेस्टइंडीज की टीम पहली ही पारी में मात्र 150 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम के यशस्वी जायसवाल (171) और रोहित (103) के शतकों के चलते अपनी पहली पारी 421/ 5 के स्कोर पर घोषित की। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली वेस्टइंडीज टीम अपनी दूसरी पारी के दौरान 130 रनों पर सिमट कर रह गई और मैच में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन 7 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Read Also:-IND vs WI : टेस्ट डेब्यू में ही जड़ बैठे सेंचुरी, ऐसा करने वाले Yashasvi Jaiswal बने पहले भारतीय बल्लेबाज