IND vs WI : वेस्टइंडीज में Rohit Sharma ने बिखेरा जलवा, तूफानी प्रदर्शन कर जड़ा शतक, पहुंचे स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड के बराबर

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान कप्तान Rohit Sharma द्वारा तूफानी पारी खेली गई। उन्होंने तूफानी पारी खेल अपने टेस्ट करियर का दसवां शतक जड़ दिया। यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने बेहद धीमी पारी खेली, लेकिन बाद में अपनी बेहतरीन लय में आकर उन्होंने 103 रन बनाए जोकि अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक रहा। ऐसी स्थिति में शतक के मामले में वह स्टीव स्मिथ के बराबर पहुंच चुके हैं।

विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का अब तक का यह दूसरा शतक रहा है। इससे पहले साल 2021 में उन्होंने इंग्लैंड में शतक जड़ा था। क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा संयुक्त रूप से नंबर 4 पर और टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने अपने 51वें टेस्ट मैच में अपना दसवां शतक जड़ा है।

टेस्ट क्रिकेट में पूरे कर लिए 3500 रन

साल 2013 में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था। लगभग 1 दशक के लंबे करियर के दौरान वह अपना 51वां टेस्ट खेलते हुए 3,500 रन पूरे करने में कामयाब रहे। भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में यह आंकड़ा छूने वाले वह 20व़ें बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 5 पारियों में वह 400 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे, इस दौरान इसमें 3 शतक भी मौजूद हैं।

भारत पहुंचा मजबूत स्थिति में

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। 2 दिन के खेले गए खेल में भारत 312 रन बनाने में कामयाब रहा। और इसके साथ ही 162 रनों की लीड भी ले ली है। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 150 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

Read Also:-IND vs WI: रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया यह कारनामा