IND vs WI : रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया यह कारनामा

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज में इस समय टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल की जोड़ी डोमिनिका के मैदान में काफी बेहतर प्रदर्शन करती नजर आई। यह दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक के करीब पहुंच गए हैं। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इस भारतीय जोड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

पहली बार भारत बिना विकेट खोए हासिल कर सका बढ़त

यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा की शानदार जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहली बार भारत टेस्ट इतिहास की पहली पारी में बिना एक भी विकेट खोए बढ़त बनाने में कामयाब रहा। ऐसा आज तक पहले कभी नहीं हो सका कि भारत का टेस्ट क्रिकेट की किसी भी पारी में एक भी विकेट नही गिरा हो, और टीम को बढ़त मिल गई हो, लेकिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल यह कारनामा करने वाले पहले पार्टनर बन चुके हैं।

सहवाग द्रविड़ का रिकॉर्ड टूटने के है करीब

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे हाईएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ के नाम पर दर्ज है। साल 2008 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 415 रन बनाए थे, इसके साथ ही अब तक भारतीय बल्लेबाजों में यह रिकॉर्ड सिर्फ वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के नाम पर दर्ज है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2006 में लाहौर में 410 रन बनाए थे, अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा, कि क्या रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल इस रिकॉर्ड को तोड़ पाने में कामयाब साबित होते हैं, अन्यथा नहीं।

Read Also:-भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, Shreyas Iyer नेट्स पर खेलते आए नजर, वायरल वीडियो