IND Vs WI :- रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND Vs WI :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें त्रिनिदाद में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच बैठे। इसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। हिटमैन रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसके चलते डेविड वॉर्नर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। पहले मैदान पर उतरी भारतीय टीम त्रिनिदाद टेस्ट में 364 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रही, जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया गया लेकिन विंडीज टीम उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और सिर्फ 76/2 का ही स्कोर बना सकी।

तोड़ दिया डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे त्रिनिदाद में दूसरे मैच के दौरान भारतीय टीम 44 गेंदों पर 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान वह 5 छक्के और 3 चौके भी जड़ने में कामयाब रहे, जिसके चलते हिटमैन रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज भी बन चुके हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को भी इस मामले में कहीं पीछे छोड़ दिया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंदर अब तक खेले 25 मैचों में रोहित शर्मा 53.64 की औसत से 2092 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान ,वह बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक और 6 अर्धशतक भी जमा सके। दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है, जिन्होंने 34 मैचों में 35.78 की औसत से 20 रन बनाए हैं। इस दौरान वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक और 9 अर्धशतक लगा सके।

टेस्ट करियर की रोहित ने लगाई सबसे तेज फिफ्टी

त्रिनिदाद टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान की कुछ ऐसी शुरुआत रही मानो वह टेस्ट मुकाबला नहीं बल्कि T20 फॉर्मेट मुकाबला खेल रहे हो। वह सिर्फ 35 गेंदों पर अपनी पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए। इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी द्वारा भी कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड किए गए हैं, दोनों ही अपने द्वारा 5.8 ओवर में 50 का आंकड़ा पार कर लिया गया। टेस्ट क्रिकेट के दौरान किसी भी विकेट के लिए बल्लेबाजों के बीच हुई सबसे तेज 50 रनों की पार्टनरशिप रही।

Read Also:-IND vs WI : अश्विन – जडेजा की जोड़ी ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर रचा इतिहास