IND vs WI : रविचंद्रन अश्विन ने करी रिकॉर्ड्स की बौछार, 12 विकेट ले बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच अब समाप्त हो चुका है, जिसमें भारतीय टीम का काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। वह एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही। इस जीत का श्रेय रविचंद्रन अश्विन को जाता है, जिन्होंने इस मैच के दौरान कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को धूल चटांई। उन्होंने इस दौरान कुल 12 विकेट झटके जिसके चलते वह भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अतिरिक्त रविचंद्रन अश्विन कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इस दमदार प्रदर्शन के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन के 709 विकेट हो चुके हैं, जिसके चलते हुए पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ने में कामयाब रहे। हरभजन सिंह ने 707 विकेट लिए थे, वही अनिल कुंबले 953 विकेट लेकर टॉप पर काबिज है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सफलतम गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल हो गया है।

36 वर्षीय आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 8 विकेट लेने में कामयाब रहे, जिसके चलते हुए पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी पर पहुंच गए हैं। कुंबले भारत की तरफ से सबसे अधिक 8 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं।

भारत के लिए दोनों पारियों में रविचंद्रन अश्विन 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं।

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैच में सबसे अधिक बार 12 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले पायदान पर काबिल हो गए हैं। अपने करियर के दौरान वह छठी बार ऐसा कर श्रीलंका के लीजेंड गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी करते नजर आए।

टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं, उन्होंने हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 5 बार यह कारनामा कर दिखाया था।

मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन 156 रन देकर 12 विकेट लेने में कामयाब रहे, किसी भी विदेशी स्पिनर का वेस्टइंडीज में यह सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है। इससे पहले पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल साल 2011 में 111 रन देकर 11 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

Read Also:-IND vs WI : टेस्ट डेब्यू में ही जड़ बैठे सेंचुरी, ऐसा करने वाले Yashasvi Jaiswal बने पहले भारतीय बल्लेबाज