IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के हीरो साबित हो सकते हैं रहाणे, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुकी है। इस मुकाबले के साथ दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र की शुरुआत भी की जाएगी। सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा के दमदार प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी, लेकिन अगर अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो आपको विश्वास हो जाएगा कि रहाणे एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए हीरो साबित हो सकते हैं।

काफी बेहतरीन है अजिंक्य रहाणे के आंकड़े

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अजिंक्य रहाणे के टेस्ट आंकड़े काफी बेहतरीन और शानदार है। उन्होंने 102.8 की बेहतरीन औसत के साथ जमकर रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की मेजबानी में अब तक खेली 8 टेस्ट पारियों में वह 102.8 की औसत से 1,091 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 108 रनों का रहा है।

WTC 2023 Final मे वन मैन आर्मी साबित हुए रहाणे

अजिंक्य रहाणे का करियर काफी उतार-चढ़ावों से गुजरा। अभी 2 साल पहले की ही बात है। बेहद खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन कठिन परिस्थितियों के बावजूद यह बल्लेबाज हार नहीं माना और आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करने में कामयाब रहा। अपने दमदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में उसकी वापसी भी हो चुकी है।

इसके बाद जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने भारतीय टीम इंग्लैंड गई, तो अजिंक्य रहाणे वहां वन मैन आर्मी साबित हुए। जी हां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की पहली पारी में वह 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाने में कामयाब रहे। लेकिन उनके लाख प्रयासों के बावजूद भी भारत को खिताबी जीत नहीं मिल सकी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे का उप कप्तान के रूप में चयन किया गया है।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगा भारत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। ऐसी स्थिति में किसी भी कीमत पर भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अंक हासिल करने का प्रयास करेगी। वैसे भी भारत का पलड़ा इस सीरीज में मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि पिछले 21 सालों से भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में विंडीज से शिकस्त नहीं मिली है।

Read Also:-सावधान !! MS Dhoni की एक छोटी सी गलती उन्हें करोड़ों के फायदे से कर रही दूर, हो रहा भारी नुकसान