IND vs WI :- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन हुई तय, यशस्वी जयसवाल को मिली एंट्री तो वही पुजारा समेत इन चार दिग्गजों को होना पड़ेगा बाहर

IND vs WI :- अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जिसमें भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में भाग लेगी। इसकी शुरुआत 12 जुलाई से हो जाएगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली शिकस्त के बाद अब यह भारतीय टीम में कुछ ना कुछ बदलाव अवश्य किए जाएंगे, और वेस्टइंडीज के खिलाफ अब वह प्लेइंग इलेवन मैदान पर नहीं उतरेगी, जो पिछले मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी थी। आइए जानते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी।

ओपनिंग की कमान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के हाथों में

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करे़गे, दोनों ही खिलाड़ियों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन फिर भी इसके बावजूद बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकता है और ओपनिंग की जिम्मेदारी उनके हाथों में सौंपी जा सकती है।

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे में बड़ी पारी खेल भारतीय टीम को बेहतर शुरुआत देने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि इन दोनों ही बल्लेबाजों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन इसके बाद भी दोनों खिलाड़ियों पर बोर्ड भरोसा जताते हुए ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकता है। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर बड़ी पारी खेलकर न सिर्फ भारतीय टीम को बेहतर शुरुआत देने का प्रयास करेंगे बल्कि खुद की फार्म को भी साबित करने का भरपूर प्रयास करेंगे।

मध्यक्रम में हो सकते हैं बड़े बदलाव

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से चेतेश्वर पुजारा का पत्ता कट सकता है,चेतेश्वर पुजारा 2 सीजन के दौरान काउंटी क्रिकेट खेलने और बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए थे, जिसका खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होकर चुकाना पड़ सकता है। वहीं तीसरे स्थान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, चौथे स्थान पर विराट कोहली और पांचवें स्थान पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

ईशान को मिल सकता है मौका

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए ईशान किशन और केएस भारत इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। लेकिन केएस भरत लगातार पांच टेस्ट मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं, जिसके चलते प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को मौका देकर उनका टेस्ट पदार्पण कराया जा सकता है।

टीम में 2 ऑलराउंडरों की एंट्री

इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में रविंद्र जडेजा और दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सबको जमकर प्रभावित किया गया था और कठिन परिस्थितियों में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन भी किया गया था।

एक स्पिनर और दो तेज गेंदबाज

भारतीय टीम की इस प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने में असफल रहे उमेश यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जिसके चलते टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा के रूप में 2 स्पिनर खिलाड़ी और शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी तथा मोहम्मद सिराज के रूप में तीन गेंदबाज अर्थात पांच गेंदबाज मौजूद होंगे।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के नाम शामिल है।

Read Also:-Asia Cup 2023: एशिया कप के ग्रुप में यह 6 टीमें लेंगी भाग, यह तीन टीमें होंगी भारतीय ग्रुप में शामिल