Asia Cup 2023 : एशिया कप के ग्रुप में यह 6 टीमें लेंगी भाग, यह तीन टीमें होंगी भारतीय ग्रुप में शामिल

Asia Cup 2023 : एशियाई देशों में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा बरकरार रहती है, जिसके चलते उसे एशिया कप का नाम दिया जाता है। इस बार एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से होने जा रही है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका ,अफगानिस्तान और नेपाल जैसी टीमें भाग लेंगी। हाइब्रिड मॉडल के आधार पर यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसके चार मैच पाकिस्तान और बाकी के नो मैच श्रीलंका मैं खेले जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल होंगे।

भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में मिली जगह

एशिया कप के दौरान टीमों का विभाजन दो ग्रुपों में किया गया है। 6 टीमों में टॉप 4 टीमों को सुपर 4 में जगह दी जाएगी, जिसके चलते सुपर 4 की टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक भारत, पाकिस्तान और नेपाल को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। इसके साथ ही अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश एक ग्रुप में शामिल होंगे।

प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की टीमों के साथ कम से कम एक मैच तो अवश्य खेलेगी। अगर भारत पाक दोनों सुपर 4 में जगह बनाने में कामयाब रही, तो वहां भी दर्शकों को भारत-पाकिस्तान के मैच का आनंद उठाने का मौका मिलेगा, और अगर फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया तो फिर सोने पर सुहागा साबित हो जाएगा।

पिछली बार श्रीलंका रही चैंपियन

पिछली बार T20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप का आयोजन किया गया था। T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए उस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला गया था। एशिया कप के संस्करण के दौरान श्रीलंकाई टीम भारत और पाकिस्तान दोनों को शिकस्त देते हुए चैंपियन का खिताब जीतने में कामयाब रही थी।

किसी भी कीमत में जीतना होगा भारत को एशिया कप

इस बार भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। अगर भारत अपनी सरजमी पर चैंपियन बनना चाहता है, तो उसे सबसे पहले एशिया कप में जीत हासिल करनी होगी। अगर भारत एशिया कप नहीं जीत पाया, तो वर्ल्ड कप का सपना भी उसका अधूरा ही रह जाएगा। क्योंकि भारत के लिए एशिया कप एक अभ्यास सत्र है, जोकि एक ऐसा चरण होगा, जिसे उसे किसी भी कीमत में पार करना ही पड़ेगा।

Read Also:-WTC Final 2023 में खेलें यह 3 खिलाड़ी जल्द ही ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास