IND vs WI : विराट और सचिन को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को ऋतुराज और यशस्वी ने बताया अपना आदर्श

IND vs WI : आज 12 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम में 2 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनमें पहला नाम यशस्वी जायसवाल का और दूसरा नाम आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड का है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सबको आकर्षित कर लिया है। लेकिन इसी बीच यशस्वी जायसवाल द्वारा महेंद्र सिंह धोनी से अपनी पहली मुलाकात के कुछ खास पलों में जो अनुभव किया गया, उसे अपने फैंस के साथ शेयर किया गया है।

बीसीसीआई ने शेयर किया एक वीडियो

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल एक दूसरे के साथ बातचीत करते नजर आए। जिसका सोशल मीडिया पर बीसीसीआई द्वारा वीडियो भी शेयर किया गया है।

यशस्वी ने बताया कि,

“जब मैं पहली बार धोनी से मिला तो मैं पूरी तरीके से चुप हो गया था। मैंने उनसे बस नमस्ते कहा और मेरे रोंगटे धीरे-धीरे खड़े हो गए। उन्हें देखना ही मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। अभी भी बात करते हुए मेरे पास इस चीज के लिए शायद शब्द नहीं है।”

ऋतुराज गायकवाड ने भी शेयर किया अपना अनुभव

इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ने भी धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात के कुछ विशेष पलों का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि,

“वह बहुत ज्यादा भाग्यशाली हैं उन्हें धोनी के साथ समय बिताने का मौका मिलता है, वह इससे काफी खुश हैं और उन्हें साल में दो या तीन महीने धोनी के साथ टाइम स्पेंड करने का भी मौका मिलता है।”

इसके साथ ही उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

“जब मैं क्रिकेट में बहुत ज्यादा परेशान होता हूं तो धोनी मेरा हौसला बढ़ाते हैं, धोनी मेरे करियर के लिए एक सबसे बड़ा रोल मॉडल है। मैंने उनसे सीखा है कि कैसे जमीन से जुड़े रहना है। उनसे सीखा है कि प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव होता है तो खुद को किस तरीके से न्यूट्रल रखना है।”

आईपीएल में यशस्वी ने मचाया तहलका

आईपीएल का 16वां सीजन अब तक यशस्वी जायसवाल के करियर का सबसे बेहतरीन सीजन रहा है। आईपीएल के 14 मुकाबले खेलते हुए 48.08 की औसत से 625 रन बनाने में कामयाब रहे, इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े है।

Read Also:-Virat Kohli दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के पहुंचे निकट, 150 रन बनाते ही जैक कैलिस को छोड़ देंगे कहीं पीछे