IND vs WI : सीरीज जीतने ही ईशान - शुभमन पर हुई पैसों की बारिश, वेस्टइंडीज में लूटी इतनी रकम

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब समाप्त हो गई है, और इस सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराते हुए जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 200 रनों के भारी अंतर से वेस्टइंडीज को शिकस्त देने में कामयाब रही। ईशान किशन इस दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया।

इसके अतिरिक्त अपनी आतिशी पारी के चलते शुभमन गिल ने भी भारतीय टीम की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया। जहां ईशान किशन द्वारा 184 रन बनाए गए वही शुभमन गिल भी 126 रन बनाने में कामयाब रहे। तीसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। जीत के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने लाखों की तादाद में प्राइज मनी हासिल कर ली है। जी हां इन खिलाड़ियों को जीत के चलते लाखों रुपए की रकम दी गई।

इन दोनों खिलाड़ियों को मिली इतनी धनराशि

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम प्रयोग के आधार पर यह सीरीज खेल रही थी, जिसमें विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। वनडे सीरीज में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल करने का फैसला बिल्कुल सही साबित रहा, जिसके चलते पहले और दूसरे वनडे को मिलाकर ईशान किशन 55 रन ही बना सके।

अब तक उन्होंने तीनों मुकाबलों में 184 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है, जिसके चलते ईशान किशन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। उन्हें प्राइस मनी के तौर पर $1000 यानी 82 हजार रुपए की धनराशि दी गई, इसके अतिरिक्त शुभमन गिल जोकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए हैं, उनको इस सीरीज के बाद ₹ 1000 की प्राइस मनी दी गई। तीसरे वनडे में वह 92 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाने में कामयाब रहे।

बेहद रोमांचक रहा मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगर इस तीसरे और निर्णायक मुकाबले के बारे में बात की जाए, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 351 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। इस दौरान ईशान किशन द्वारा 77, शुभमन गिल द्वारा 85 और हार्दिक पांड्या द्वारा 70 रनों का योगदान निभाया गया। वही इस लक्ष्य के पीछे उतरी वेस्टइंडीज की टीम 151 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई। गेंदबाजी की बात की जाए तो शार्दुल ठाकुर 4, मुकेश कुमार 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की टीम पर भारी साबित हुए।

Read Also:-IND vs WI 3rd ODI : भारतीय टीम के एक्सपेरिमेंट ने किया कमाल, 17वें साल में भी वेस्टइंडीज को मिली शिकस्त