IND vs WI 3rd ODI : भारतीय टीम के एक्सपेरिमेंट ने किया कमाल, 17वे साल में भी वेस्टइंडीज को मिली शिकसत

IND vs WI 3rd ODI : पिछले 16 सालों से भारतीय टीम में जो सिलसिला चला आ रहा था, 17वें साल भी भारतीय टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन के चलते उस डोर को टूटने नहीं दिया। साल 2006 से भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में लगातार जीत का चला आ रहा था, उसका यह दबदबा 13वीं सीरीज में भी बरकरार रहा। बारबाडोस में मिली चुनौती त्रिनिदाद में फेल साबित हुई। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा इस तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में किए जा रहे एक्सपेरिमेंट्स को कुछ सफलता तो मिल ही गई। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराते हुए निर्णायक मैच में सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही थी।

इस सीरीज के पहले ही मैच के दौरान भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा अपनी बल्लेबाजी आर्डर में कई बदलाव किए गए, जो बेहद चौंकाने वाले थे। जिसे लेकर अब तक चल रही बहस थमने का नाम ही नहीं ले रही जोकि दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार के बाद और भी अधिक तेज हो गई और अभी भी इस बहस ने थमने का नाम नहीं लिया है और शायद आगे भी चलती रहेगी। इसके बावजूद भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले में अपने इन्हीं इरादों के साथ आगे बढ़ती रही और अंत में उसे कुछ सफलता हासिल हो ही गई।

ईशान का जलवा बरकरार, गिल ने भी बल्लेबाजी से दिखाया दम

इस निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी पिछड़ गई थी। वेस्टइंडीज के कप्तान पहले गेंदबाजी के लिए उतरे, इस बार एक बार फिर से ईशान किशन और शुभमन गिल द्वारा दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को बेहतर शुरुआत दिलाई‌ गई। इस बार रफ्तार भी काफी तेज रहीं और रनों की तादाद भी बहुत अधिक थी, दोनों ही दिग्गजों ने अर्धशतक जड़े और 19.4 ओवरों में 143 रनों की दमदार साझेदारी की।

सीरीज के तीनों ही वनडे में ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन अपने अर्धशतक को वह शतक में पूरा करने में नाकाम रहे। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ वह 77 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके साथ ही इस पूरे दौरे में नाकाम साबित हो रहे शुभमन गिल द्वारा एक अर्धशतक जड़ा गया, और वह 85 रन बनाकर आउट हो गए,। इन दोनों खिलाड़ियों के विकेटों के बीच तीसरे नंबर पर उतरे ऋतुराज गायकवाड (8) अपने मौके को भुनाने में नाकाम रहे। लेकिन चौथे नंबर संजू सैमसन का नाम रहा, विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 41 गेंदों में 51 रन बनाए गए।

हार्दिक का धुआंधार फिनिशिंग टच

भारतीय टीम 39 ओवर तक 240 रन बनाने में कामयाब रही, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव द्वारा (35) और कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा पारी को 300 के पार पहुंचाया गया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पारी को फर्निशिंग टच देने में नाकाम रहे। वही हार्दिक पांड्या ने धीमी शुरुआत के बाद आखिरी 3 ओवरों में जमकर रनों की बरसात की और अपने 10वां अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। टीम को फिनिशिंग टच देने का काम भी हार्दिक ने कर दिखाया। आखिरी 2 ओवरों में हार्दिक (70 नाबाद, 5 छक्के 4 चौके) द्वारा तीन छक्के जड़े गए, जिसके चलते टीम 351 रन बनाने में कामयाब रही।

मुकेश – शार्दुल ने बरपाया कहर

भारतीय टीम शुरुआत से ही गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी वेस्टइंडीज को बैकफुट पर डालती नजर आई। पारी के पहले और तीसरे ओवर में मुकेश कुमार द्वारा ब्रैडेन किंग और काइल मेयर्स की ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सिर्फ इतने पर ही मुकेश कुमार नहीं रुके और 7वें ओवर में विंडीज के कप्तान शाई होप को भी आउट कर टीम की नींव हिला दी।

12वें ओवर तक मात्र 40 रनों पर ही वेस्टइंडीज अपने पांच विकेट गंवा बैठी जिसमें 10 साल बाद वनडे टीम में अपनी वापसी करने वाले बाएं हाथ के पेसर जयदेव उनादकट द्वारा केसी कार्टी और शार्दुल ठाकुर‌ द्वारा शिमरॉन हेटमायर को बाहर का रास्ता दिखाया गया। अगले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने रोमारियो शेफर्ड को भी ढेर कर दिया। 50 रनों तक ही वेस्टइंडीज के पहले 6 विकेट गिर गए, और यह सभी भारतीय पेशरो को मिल गए।

कुलदीप की स्पिन में उलझी वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम में जो थोड़ी बहुत धार बची भी थी,वह कुलदीप यादव पूरी कर बैठे। एलिक‌ एथनाज (32) जो वेस्टइंडीज के लिए अकेले नजर आ रहे थे कुलदीप द्वारा उन्हें बेहद शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया गया। इसके कुछ ही समय पश्चात यानिक कैरिया को LBW आउट कर दिया गया। निचले क्रम में गुड़केश मोती (39 नाबाद) और अल्जारी जोसेफ (26) द्वारा 9वें विकेट के लिए 1 शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की गई, लेकिन वेस्टइंडीज की हार तो निश्चित हो चुकी थी वह 35.3 ओवर में मात्र 151 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम के लिए शार्दुल द्वारा 4, मुकेश द्वारा 3, और कुलदीप द्वारा 2 विकेट लिए गए।

Read Also:-IND vs WI : वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम पर निकाली जमकर भड़ास, पैसा-पावर को लेकर कह दी बड़ी बात