IND vs WI :- मोहम्मद सिराज द्वारा किया गया उनके करियर का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 5 विकेट चटकाने के बाद दिया बड़ा बयान

IND vs WI :- त्रिनिदाद के क्ववींस पार्क ओवल में खेला जा रहा भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच काफी रोमांचक होता दिखाई दे रहा है। त्रिनिदाद टेस्ट का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा, जहां एक ओर 275 रनों पर 5 विकेट के नुकसान से दिन की शुरुआत करने वाली वेस्टइंडीज टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और लगातार विकेट गिरने के चलते मात्र 255 रनों पर सिमट कर रह गई। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज मैच में सबसे सफल गेंदबाज नजर आए जिन्होंने मात्र 60 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए।

बता दें कि इस मैच में मोहम्मद सिराज द्वारा उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। अपने प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आ रहे सिराज ने अपनी स्ट्रेटजी के बारे में भी बताया।

इस पिच पर 5 विकेट चटकाना काफी मुश्किल- सिराज

अपने शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिकबज से बात करते हुए मोहम्मद सिराज द्वारा कहा गया कि,

 “सबसे पहले, यह प्रदर्शन वास्तव में अच्छा था क्योंकि इस तरह के सपाट विकेट पर फाइव-फेर लेना आसान नहीं है, पिच ज्यादा कुछ नहीं कर रही थी। मैं इसे स्टंप टू स्टंप रखना चाहता था। वहां से अगर यह सीम करता है, तो यह वास्तव में अच्छा है। यह मेरी योजना थी, बस इस सरल योजना को क्रियान्वित करना जारी रखना था। आज हमारे पास अपेक्षाकृत नई गेंद भी थी, इसलिए यह स्विंग कर रही थी। कल हम एक पुरानी गेंद से शुरुआत करेंगे, हमें सरल योजनाएं बनानी होंगी, बहुत अधिक रन नहीं देने होंगे और बस दबाव बनाना जारी रखना होगा।’

 

भारतीय टीम को जीतने के लिए लेने होंगे 8 विकेट

त्रिनिदाद के क्ववींस पार्क ओवल में खेला जा रहा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मैच में चौथे दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के मुकाबले मजबूत स्थिति में बनी हुई है। 365 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज टीम 76/2 किसको बना चुकी है। जहां वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए मैच के आखिरी दिन 289 रन बनाने होंगे वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के लिए 8 विकेट चटकाना बहुत जरूरी है।

Read Also:-IND vs WI :- रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड