IND vs WI Live Streaming : फैंस के लिए आई अच्छी खबर, टीवी पर मुफ्त में उठाएं भारत-वेस्टइंडीज के मैच का आनंद

IND vs WI Live Streaming : भारत और वेस्टइंडीज के बीच बहुत जल्द ही तीन मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। इस टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने की कगार पर आ पहुंचा है। जी हां अब सिर्फ मोबाइल के अतिरिक्त टीवी पर भी आप इस मैच का मुफ्त में आनंद उठा सकते हैं। जिसका लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा और दर्शकों को इस मैच को देखने के लिए एक भी पैसे नहीं देने होंगे।

IND vs WI का शेड्यूल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज की 12 जुलाई से शुरुआत हो जाएगी, जिसके चलते सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसमें दो टेस्ट मैच होंगे जिसका पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से और दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 27 जुलाई को और दूसरा मैच 29 जुलाई और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा। फिर होगी टी20 सीरीज की शुरुआत जोकि 3 अगस्त से खेली जाएगी, उसके मैच 3 अगस्त, 6 अगस्त, 8 अगस्त, 12 अगस्त और 13 अगस्त को खेले जाएंगे।

टीवी पर कैसे उठाएं लाइव प्रसारण का आनंद?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज टेलीविजन पर भी उपलब्ध होगी, जिसका लाइव प्रसारण सिर्फ डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है।

मोबाइल पर कैसे देख सकेंगे लाइव प्रसारण?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का मैच मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा, जिसे जिओ सिनेमा एप पर देखा जा सकता है और यह पूर्ण रूप से पेय मुक्त होगा।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी के नाम शामिल हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं।

Read Also:-World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली श्रीलंका रही पहली टीम, इन तीन टीमों में एक जगह के लिए होगा जोरदार मुकाबला