IND vs WI : Kuldeep Yadav की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक ना सके बल्लेबाज, गेंद से कहर बरपा जडेजा के साथ मिलकर रचा इतिहास

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में Kuldeep Yadav ने धारदार गेंदबाजी करते हुए कमाल कर दिखाया। उन्होंने अपनी गेंद से कहर बरपाते हुए 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जिसके चलते वह इतिहास रच बैठे। जडेजा और कुलदीप यादव द्वारा मिलकर 7 विकेट लिए गए जिसके चलते जडेजा और कुलदीप की जोड़ी वनडे में 7 या उससे अधिक विकेट लेने वाली पहली भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर जोड़ी बन चुकी है।

कुलदीप की धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज टीम 23 ओवर में मात्र 114 रनों पर सिमट कर रह गई। कुलदीप ने कप्तान शेई होप, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कैरिया, और जेडन सील्स को अपना शिकार बनाते हुए एक ओवर में 2 विकेट ले विंडीज की पारी को समेट दिया।

कुलदीप यादव आए लय में नजर

ने 3 ओवर में 2 के इकोनामी से महज 6 रन लेते हुए चार विकेट दिए, इसके साथ ही 2 मेडन ओवर भी फेंके। वेस्टइंडीज टीम के ऑल आउट होने के बाद उन्होंने बताया कि कैसे पिछले 2 सालों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार किया इसके साथ ही चाइनामैन ने यह भी बताया कि वह पिछले 2 सालों से अपनी लय पर काम कर रहे थे हालांकि पिछले साल उनकी अच्छी नहीं थी लेकिन अब यह खुलकर सामने आ सकी।

बल्लेबाजों को उन्हें समझने में हो रही मुश्किल

कुलदीप यादव ने आगे बताया कि एकदम उसी स्पिन के साथ पेस बढ़ाने से बल्लेबाजों के लिए उन्हें समझने में दिक्कत आ रही है। इसके साथ ही यह भी बताया कि सीमित ओवर क्रिकेट में वह अपना पूरा ध्यान लेंथ पर दे रहे हैं। वह विकेट लेने की बात नहीं कर रहे हैं उनका कहना है कि यह सब कंडीशन और परिस्थितियों पर निर्भय होता है।

सबसे किफायती गेंदबाजी

एकदिवसीय मैच में कुलदीप सबसे किफायती गेंदबाजी करते नजर आए, उनके अतिरिक्त रविंद्र जडेजा जहां 6 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट हासिल कर सके। वही कुलदीप के ओवर मे किसी बल्लेबाज द्वारा छक्का तो दूर की बात रही, चौका तक लगाने का साहस नहीं दिखाया गया। कुलदीप और जडेजा के अतिरिक्त मुकेश कुमार द्वारा भी अपने डेब्यू मैच के दौरान एक विकेट हासिल किया गया। अपने डेब्यू मैच में वह 5 ओवर में 22 रन देने में कामयाब है, उनके अतिरिक्त शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या को भी एक-एक सफलता मिल सकी।

Read Also:-WI vs IND, STAT REPORT :- वनडे सीरीज में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, अपने डेब्यू मैच के दौरान ही मुकेश कुमार ने रचा इतिहास