IND vs WI : Kuldeep Yadav ने वनडे सीरीज में बरपाया कहर, धारदार गेंदबाजी के आगे टिक न सके बल्लेबाज, वायरल वीडियो

IND vs WI : भारतीय टीम के स्टार स्पिनर Kuldeep Yadav की धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज नहीं टिक सके और वेस्टइंडीज की टीम चारों खाने चित नजर आई। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को बारबाडोस में खेले गए मुकाबले के दौरान कुलदीप यादव मात्र 3 ओवर में 6 रन देकर चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इस दौरान सबसे खास बात यह रही, कि इनमें 2 ओवर मेडन रहे। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी देख वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कांप उठे और बस पोज मारते ही खड़े रह गए।

डोमिनिक ड्रेक्स को आउट कर करी शुरुआत

कुलदीप यादव इसकी शुरुआत 19वें ओवर में डोमिनिक ड्रेक्स को आउट कर के कर सके। 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे ड्रेक्स को जैसे ही कुलदीप यादव द्वारा इस ओवर की तीसरी गेंद डाली गई, वह इसे रोकने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह गेंद को रोकने में नाकाम रहे और गेंद उनके पैड्स से जा टकराई। भारतीय खेमे की जोरदार अपील देख अंपायर को उंगली उठाने में तनिक भी देर नहीं की।

यानिक कारिया सिर्फ पोज मारते ही आए नजर

कुलदीप यादव इसके बाद अपना अगला ओवर खेले, उन्होंने 21वें ओवर की चौथी गेंद पर 3 रन बनाकर खेल रहे यानिक कारिया को अपना शिकार बनाया। टप्पा पडते ही कुलदीप की गेंद हवा में लहराते हुए कारिया को बीट कर गई, इसके बाद जोरदार अपील के बाद भी अंपायर ने आउट देने से इनकार कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात पर तुरंत एक्शन लिया, इससे स्पष्ट हो गया कि बॉल मिडल स्टंप को हिट कर रही थी।

23वें ओवर में बरपाया कहर

वही कुलदीप यादव 23वें ओवर में फिर जलवा बिखेरते नजर आए। वह कप्तान, विकेटकीपर और वेस्टइंडीज के सबसे बड़े विकेट शाई होप का पत्ता साफ करते नजर आए। शाई होप ने 44 गेंदों में चार चौके और एक छक्का जड़ 43 रन बनाए, लेकिन कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के आगे वह भी नहीं टिक सके और एलबीडब्ल्यू होकर उन्हें भी पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद कुलदीप इसी ओवर की जायडन सील्स को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा बैठे और विंडीज की पारी को 114 रनों पर ढेर कर दिया। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि वेस्टइंडीज का यह भारत के खिलाफ दूसरा सबसे कम स्कोर रहा है।

Read Also:-WI vs IND : कुलदीप – जडेजा के बाद अब ईशान किशन ने मचाया तहलका, तूफानी प्रदर्शन कर वनडे सीरीज में बनाई बढ़त