IND vs WI : भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को अचानक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका करियर खत्म होने की कगार पर है। भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान ईशांत शर्मा कुछ खास काम करते नजर आएंगे।
सीरीज में नहीं मिल सका मौका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए टीमों का ऐलान भी हो चुका है, लेकिन ईशांत शर्मा को टेस्ट वनडे और टी-20 सीरीज के किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं दी गई। लंबे समय से ईशांत शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आ रहे हैं। 19 वर्ष की उम्र से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले ईशांत शर्मा अब इस सीरीज में भी खेलते नजर आएंगे।
ईशांत शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2 सितंबर को ईशांत शर्मा का जन्मदिन मनाया जाता है, और वह अब 35 वर्ष के हो जाएंगे। वह उम्र के इस पड़ाव पर अब मैदान पर प्रदर्शन करते नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में कमेंटेटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। जी हां 12 जुलाई से खेली जा रही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ईशांत शर्मा एक कमेंटेटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
उन्होंने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। वह काफी समय से राष्ट्रीय टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं। हालांकि अब तक ईशांत शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है। इसके बावजूद वह कमेंटेटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में दिनेश कार्तिक भी यह किरदार निभाते नजर आए थे, उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया था।
100 से अधिक खेल चुके टेस्ट
ईशांत शर्मा का करियर काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा है। उन्हें अधिकतर मौके सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही मिल सके। उन्होंने अपने करियर में अब तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में वह 311, वनडे में 115 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 8 विकेट लेने में कामयाब रहे।