IND vs WI : ईशान किशन ने आक्रमक प्रदर्शन कर ऋषभ पंत की दिलाई याद, एक हाथ से छक्का लगा जड़ दिया अर्धशतक,वायरल वीडियो

IND vs WI : रविवार को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क क्लब में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान ईशान किशन ने तूफानी प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी के चलते 34 गेंदों में 52 रनों की आक्रामक पारी खेल प्रशंसकों को ऋषभ पंत की याद दिला दी। ईशान किशन ने खेले गए पहले टेस्ट के दौरान ही अर्धशतक जड़ दिया, जिससे भारत का स्कोर बढ़कर 182/2 हो गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने इससे पहले पारी की घोषणा करने का फैसला किया, क्योंकि भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर 364 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रही।

ईशान किशन की तूफानी पारी देख आई ऋषभ पंत की याद

ईशान किशन ने हालांकि पारी की घोषणा से पहले ही तूफानी प्रदर्शन करते हुए काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला। जैसे ही इस मैच में उन्होंने एक हाथ से छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूर्ण किया, इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज की आक्रमक बल्लेबाजी की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें नजर आया कि ईशान किशन लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। उस पर ‘RP17’ लिखा हुआ था, जिसके चलते कई प्रशंसकों द्वारा ईशान किशन की तुलना ऋषभ पंत से की जाने लगी। कप्तान रोहित शर्मा भी ईशान किशन का यह शॉट देख खुशी से फूले नहीं समाए।

भारत तेजी से रन बनाने में रहा कामयाब

पहली बारी में 183 रनों से बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत से ही बेहतरीन लय बरकरार रही है। जल्द से जल्द भारतीय टीम एक सम्मानित स्कोर तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई थी। ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा ने बागडोर संभालते हुए 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित के अतिरिक्त यशस्वी जायसवाल द्वारा भी 38 रनों का योगदान निभाया गया। वही विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर ईशान किशन उतरे, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ टीम को एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया, जिसके चलते टीम ने181 रनों पर अपनी पारी की घोषणा कर दी।

Read Also:-वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम में होगी नए कोच की एंट्री, Rahul Dravid का हो सकता है पत्ता साफ