IND vs WI : लगातार 13वीं बार सीरीज हुई भारत के नाम, वेस्टइंडीज को करना बड़ा सबसे बड़ी शिकस्त का सामना, ईशान और गिल ने खेली आक्रमक पारी

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान भारतीय टीम तीसरे और निर्णायक मैच में 200 रनों के विशाल अंतर से वेस्टइंडीज को शिकस्त देने में कामयाब रही, और 2-1 से इस सीरीज पर कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 13वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहा। वहीं मैच की बात की जाए तो पहले खेलते हुए भारत 351 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा, जिसके चलते शुभमन गिल द्वारा 85, ईशान किसान द्वारा 77, हार्दिक पांड्या द्वारा नाबाद 70 और संजू सैमसन 51 रन बनाने में कामयाब रहे।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में सिर्फ 151 रनों पर ही ढेर हो गई। इस बीच तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चार तो मुकेश कुमार 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। यह वेस्टइंडीज की उसकी ही सरजमी पर रनों के हिसाब से काफी बड़ी हार है। इस निर्णायक मुकाबले के दौरान शुभमन गिल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया इसके साथ ही ईशान किशन ‘प्लेयर ऑफ सीरीज’ के पुरस्कार से नवाजे गए। तीनों वनडे मुकाबलों में ईशान किशन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। इससे पहले भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत 1-0 से जीतने में कामयाब रहा था। अब इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के मुकेश कुमार द्वारा पहले 3 विकेट झटके गए, वही ब्रेडेन किंग 0, काइल मेयर्स 4 और कप्तान शे होप 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव द्वारा सधी हुई गेंदबाजी की गई, जिसके चलते वेस्टइंडीज के 8 विकेट सिर्फ 88 रनों पर ही गिर गए। गुड़ाकेश मोती द्वारा नाबाद 39 रन बनाकर स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचाया गया। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई तक का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे थे। एलिक अथानजे द्वारा 32, यानिक करियाह द्वारा 19 और अल्जारी जोसेफ द्वारा 26 रनों का ही योगदान निभाया गया। इसके साथ कुलदीप यादव को दो और जयदेव उनादकट को एक विकेट हासिल हुआ।

पहले विकेट के लिए जोड़े 143 रन

पहले शुभमन गिल (85) और ईशान किशन (77) की बेहतर शुरुआत के बाद आखिरी ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 70) की तेजतर्रार पारी के चलते भारत 351 रन बनाने में कामयाब रहा। भारतीय टीम द्वारा इस निर्णायक मैच में एक बार फिर से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को आराम देने का निश्चय किया है। ईशान और गिल‌ द्वारा पहले विकेट के लिए 118 गेंदों पर 143 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी गई। वही ईशान किशन 64 गेंदों की पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़ने में कामयाब रहे, जबकि शुभमन गिल गेंदों की पारी में सिर्फ 11 चौके ही लगा सके।

सैमसन ने खेली आक्रमक पारी

इस मुकाबले के दौरान संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए शुभमन गिल 53 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में कामयाब रहे। सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रनों की आक्रामक पारी खेलते हुए 2 चौके और 4 छक्के लगाए। वही आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या द्वारा इस मोर्चे को तूफानी पारी खेलते हुए संभाला गया और 52 गेंदों की नाबाद पारी में वह 4 चौके और 5 छक्के जड़ते नजर आए। सूर्यकुमार यादव (35) के साथ 5वें विकेट के लिए 49 गेंदों में 65 रन और रवींद्र जडेजा (नाबाद 8) 19 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी करते नजर आए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव 30 गेंदों की पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़ने में कामयाब रहे।

Read Also:-IND vs WI 3rd ODI : Hardik Pandya ने देर रात की आक्रमक बल्लेबाजी, 5 छक्के जड़ उड़ा दी सबकी नींदे, वीडियो हुआ वायरल