Hardik Pandya :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबला खेला गया, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के दौरान ही भारत 200 रनों से वेस्टइंडीज को शिकस्त देने में कामयाब रहा। जी हां भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह वेस्टइंडीज की उसके घरेलू मैदान पर रनों को देखते हुए सबसे बड़ी हार है।
हार्दिक पांड्या इस मैच के दौरान कप्तानी की बागडोर संभाल रहे थे। उन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए, और टीम के स्कोर को 351 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका अदा की। हार्दिक पांड्या इस सीरीज के जीतने की खुशी से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों और अपने खेल को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि,
हार्दिक पांड्या ने बताया कि,
“ईमानदारी से कहूं तो कप्तान के रूप में मैं इस तरह के मुकाबलों का ही इंतजार करता हूं, जहां कुछ चीजें दांव पर लगी होती हैं, न कि महज एक मैच. हम जानते थे कि अगर इस मैच में हम नाकाम होते तो जरूर निराशा होती. जिस तरह से युवा खिलाड़ियों ने अपना चरित्र दिखाया और क्रिकेट का मजा लिया, यही वो चीज है, जो मैं इस टीम में चाहता हूं. दबाव का सामना करते हुए भी इसका आनंद उठाना होगा क्योंकि इसके बिना आप हीरो नहीं बन सकते.”
‘विराट से बातचीत का मिला काफी फायदा’
हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बताया कि,
“मैं क्रीज पर कुछ समय बिताना चाहता था. विकेट अच्छा था. कुछ दिन पहले विराट से काफी बात हुई थी. उन्होंने कुछ बातें बताईं थीं. वो चाहते थे कि मैं विकेट पर कुछ वक्त बिताऊं. ये बात मेरे दिमाग में रख गई. मैं बस मौके का इंतजार कर रहा था और एक बार लय हासिल करने पर मैं शॉट्स खेल सकता था. जब एक गेंद बल्ले के बीचों-बीच आई तो सारी चीजें बदल गईं. मैंने अपने पूरे करियर में ये बात देखी है.”
युवाओं को एक्सपोजर देना था अहम : हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के इस मुकाबले से बाहर बैठने पर उठ रहे सवालों को लेकर बताया कि,
“जाहिर है विराट और रोहित टीम के अभिन्न अंग हैं लेकिन रुतु या अक्षर जैसे युवा खिलाड़ियों को गेम टाइम भी मिलना जरूरी था. इसलिए इस सीरीज में युवाओं को एक्सपोज़र दिया गया और हम जो जांचना चाहते थे तो उसे कर पाए.”