20 साल का यह युवा मिस्टर 360 के करियर पर पड़ गया भारी, अब Team India में नहीं मिलेगा मौका

Team India के टी -20 फॉर्मेट में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है, जो अपनी बल्लेबाजी के दौरान बेहद शानदार प्रदर्शन करते हैं। जिसके चलते BCCI द्वारा लगातार उन्हें इस फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल भी किया जाता है। इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। टी-20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव का पहले तो वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में खेलना तय था, लेकिन अब एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है जिसके आने से उनका पत्ता कटते नजर आ रहा है। यह खिलाड़ी अपने तूफानी प्रदर्शन से लगातार एक के बाद एक मौके हासिल करने के प्रयास में लगा हुआ है।

सूर्यकुमार को कर देगा बाहर यह दिग्गज

यहां भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा है, जोकि मुंबई इंडियंस में सूर्यकुमार यादव के साथ खेलते हैं। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की जगह तिलक वर्मा ले सकते हैं, क्योंकि आईपीएल में उन्होंने जिस तरह का ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया ऐसे में वह लंबे लंबे शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं, जिससे इस सीरीज में भारतीय टीम को काफी फायदा मिल सकता है।

आईपीएल से मिला भारतीय टीम का टिकट

20 वर्षीय तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए तूफानी प्रदर्शन करते हुए काफी बेहतरीन खेल दिखाया है। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस द्वारा इस दिग्गज को 1.7 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया गया था। आते ही इस खिलाड़ी ने आपने आक्रमक प्रदर्शन से टीम में तहलका मचा दिया था, और इन्हीं कारणों के चलते आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस द्वारा इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया था, जिसके बाद अब इन्हें सीधे भारतीय टीम की जर्सी में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका मिल सका है।

अब तिलक वर्मा से बड़े बड़े मुकाबलों में कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें की T20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को, तीसरा मुकाबला 8 अगस्त को, चौथा मुकाबला 12 अगस्त को, वही पांचवां मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा।

Read Also:-Asia Cup 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए बेहद बुरी खबर, चोटिल चल रहे यह दो दिग्गज खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे इस टूर्नामेंट में भाग